 
                  सिद्धू की प्रियंका गांधी से अचानक मुलाकात से पंजाब कांग्रेस में हलचल… पत्नी नवजोत कौर ने भी किया चुनाव लड़ने का ऐलान. CM मान ने कसा तंज- ‘कितनी बार आएंगे-जाएंगे‘?
Chandigarh : पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता Navjot Singh Sidhu ने एक बार फिर पंजाब की सियासत में हलचल मचा दी है… 10 अक्टूबर को दिल्ली में उन्होंने Priyanka Gandhi से मुलाकात की और सबको चौंका दिया. X पर फोटो शेयर कर सिद्धू ने लिखा, “अपने मार्गदर्शक, प्रकाशस्तंभ और संरक्षक देवदूत से मिला… कठिन समय में साथ देने के लिए दोनों भाई-बहन का आभारी हूं.”

यह मुलाकात सिद्धू की पत्नी Navjot Kaur के 2027 पंजाब विधानसभा चुनाव (अमृतसर ईस्ट से) लड़ने के ऐलान के बाद काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
पत्नी ने चुनाव की भरी हुंकार
Navjot Singh Sidhu की पत्नी नवजोत कौर ने 1 अक्टूबर को चंडीगढ़ में कहा था कि, “जनता की सेवा विधायक बनकर ही संभव है… टिकट मिले या न मिले, चुनाव जरूर लड़ूंगी और मैंने उसके लिए तैयारी शुरू कर दी है”.
CM मान ने कसा तंज

Punjab CM Bhagwant Mann ने सिद्धू और प्रियंका की मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा, “सिद्धू कितनी बार राजनीति में आएंगे-जाएंगे? ना मैं प्रियंका से अपॉइंटमेंट लाकर देता हूं और ना वो मुझे पूछ ककर मिलते हैं. कभी कहते हैं शो में जाना है तो कभी एजेंडे की फाइल से धूल हटाते हैं… नवजोत सिद्धू को ऑल द बेस्ट”.
पंजाब कांग्रेस में हलचल
Priyanka Gandhi के साथ सिद्धू की मुलाकात से Punjab Congress में हलचल मचा दी है… पार्टी पहले ही प्रदेशाध्यक्ष अमरिंदर राजा वारिंग और नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा जैसे दो गुटों में बंटी है ऐसे में Sidhu की वापसी 2027 चुनाव में पार्टी के लिए नई चुनौती खड़ी कर सकती है साथ ही पंजाब सरकार का भी खेल खराब कर सकती है.
सिद्धू का राजनीतिक सफर

- 2022 हार – पिछले चुनाव में अमृतसर ईस्ट से AAP की जीवनजोत कौर से 6,750 वोटों से हारे.
- कैप्टन से बगावत – 2017-22 कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार में मंत्री रहे… आंतरिक कलह के चलते मंत्रालय छोड़ा और अपनी ही सरकार के खिलाफ बगावत की.
- चन्नी को भी नहीं छोड़ा – 2021-22 में तीन महीने के लिए CM चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोला… DGP, AG की नियुक्ति पर आलोचना की.
अमृतसर ईस्ट पर कब्जा

Punjab की अमृतसर ईस्ट सीट पर साल 2012 से Sidhu Family का दबदबा रहा है… पहले 2012 में Navjot Kaur BJP के टिकट पर चुनाव जीतीं तो अगली बार साल 2017 में कांग्रेस के टिकट पर Navjot Singh Sidhu चुनाव जीते. अब 2027 चुनाव को लेकर Navjot Kaur ने एक बार फिर से हुंकार भरी है… उन्होने दावा किया है कि “अमृतसर की जनता सेवा चाहती है जो विधायक बनकर ही संभव है. टिकट मिले या ना मिले, मैं चुनाव के लिए तैयार हूं”. इसके लिए Navjot Kaur अभी से कमर कस कर मैदान पर उतर चुकी हैं.

 
         
         
        