 
                                                      
                                                Myntra Fake Products
Myntra Fake Products: डिस्काउंट का नाम, ठगी का काम
भारत में ऑनलाइन शॉपिंग का नाम लेते ही जो प्लेटफॉर्म सबसे पहले दिमाग में आता है, उसमें मिंत्रा भी शामिल है। लेकिन अब Myntra Fake Products के नाम पर ग्राहकों के साथ गजब का खेल खेला जा रहा है। डिस्काउंट का बड़ा-बड़ा बैनर, “Buy 1 Get 3” जैसी स्कीमें और 70% तक की सेल – लेकिन जब डिब्बा खुलता है तो निकलता है घटिया और नकली सामान। पैसा पूरा, लेकिन माल ऐसा कि मोहल्ले की सस्ती मंडी भी शर्मा जाए।
Myntra Fake Products: शिकायत पर टालमटोल और बहाने
ग्राहक जैसे ही रिफंड या रिटर्न की कोशिश करता है, Myntra Fake Products की असलियत सामने आती है। पहला बहाना – “आपकी रिटर्न डेट खत्म हो चुकी है।” दूसरा बहाना – “क्वालिटी तो यही है।” और तीसरा – “सरवर डाउन है।” ग्राहक चाहे लाख बार कस्टमर केयर को कॉल कर ले, जवाब वही घिसा-पिटा – “आप कतार में हैं।” यानी पहले ठगी, फिर टालमटोल और आखिर में ग्राहक का धैर्य खत्म।
Myntra Fake Products: नकली ब्रांड और घटिया क्वालिटी
सोचिए, आप Nike का जूता खरीदें और बॉक्स में ‘Naiko’ निकल आए। Adidas का टीशर्ट ऑर्डर करें और डिलीवर हो ‘Adibas’। यह मजाक नहीं, बल्कि हजारों ग्राहकों की हकीकत है। सोशल मीडिया पर ढेरों तस्वीरें और शिकायतें इस Myntra Fake Products घोटाले का पर्दाफाश कर चुकी हैं। लेकिन कंपनी की तरफ से कार्रवाई शून्य है। सवाल है कि क्या डिस्काउंट के नाम पर लोगों की जेब काटना ही नई बिजनेस पॉलिसी है?
Myntra Fake Products: अब सरकार ने पकड़ा मोर्चा
लेकिन अब मामला सिर्फ शिकायतों पर अटका नहीं है। भारत सरकार का कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट सामने आया है। ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड, घटिया प्रोडक्ट्स और नकली ब्रांड से परेशान ग्राहकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1915 जारी कर दिया गया है। सोमवार से शनिवार सुबह 8 से रात 8 बजे तक यह नंबर एक्टिव है। ग्राहक बस ऑर्डर ID, प्रोडक्ट का नाम और कंपनी का नाम बताए, शिकायत दर्ज होगी और कंप्लेंट नंबर मिलेगा। यानी अब Myntra Fake Products का हिसाब सीधे सरकार लेगी।
Myntra Fake Products: ग्राहक से ठगी पर कंपनी मालामाल
मिंत्रा की सालाना सेल में कंपनी अरबों का मुनाफा दिखाती है। लेकिन इन अरबों के पीछे हजारों ठगे गए ग्राहक हैं। रिफंड नहीं, रिटर्न नहीं और कस्टमर केयर पर सिर्फ इंतजार। यानी ग्राहक की जेब खाली और कंपनी का खजाना भरा। इस पूरे खेल का नाम है – Myntra Fake Products।
Myntra Fake Products: अब ठगी पर लगेगी लगाम?
हेल्पलाइन 1915 पर कॉल कर ग्राहक अब न सिर्फ शिकायत कर सकते हैं बल्कि शिकायत का स्टेटस भी ट्रैक कर सकते हैं। सवाल अब ये है कि जब ग्राहक इतने ठगे गए तो जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या मिंत्रा और ऐसी बाकी ऑनलाइन कंपनियों पर कोई सख्त कार्रवाई होगी, या फिर हमेशा की तरह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा? ग्राहक उम्मीद कर रहे हैं कि अब ठगी पर लगाम लगेगी और Myntra Fake Products का गोरखधंधा बेनकाब होगा।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: उस्मान
📍 लोकेशन: पटना, बिहार

 
         
         
         
         
         
        