 
                                                      
                                                Muzaffarpur Crime : पत्नी ही निकली रोजगार सेवक की कातिल - 17 बार सीने में उतारा चाकू - लूट की झूठी कहानी रची
Muzaffarpur Crime – प्यार का खौफनाक खूनी अंत
Muzaffarpur Crime : शक में पागल होकर कितना खौफनाक कदम उठा सकता है। इसकी बानगी बिहार के मुजफ्फरपुर में दिखी है। शक में पागल एक पत्नी ने अपने पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जिसने भी इस वारदात के बारे में सुना – उसका दिल दहल गया। आरोपी पत्नी ने पति पर चाकू से 17 वार किए। फिर हथौड़े से सिर भी कुचला।
Muzaffarpur Crime : मुजफ्फरपुर पुलिस के मुताबिक मोहम्मद मुमताज – जो पंचायत रोजगार सेवक के तौर पर काम करता था। 38 साल के मुमताज को उसकी ही पत्नी सबा परवीन ने पहले हथौड़े मारकर बेहोश किया। फिर चाकू से सीने और पीठ पर 17 बार वार कर उनकी जान ले ली। यह सनसनीखेज हत्याकांड 7 जुलाई की रात को अंजाम दिया गया – जिसका खुलासा पुलिस की कड़ी जांच के बाद हुआ।
Muzaffarpur Crime – दूसरी औरत से अफेयर का था शक
पुलिस के मुताबिक सबा परवीन को शक था कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यह शक धीरे-धीरे उनके दिमाग में जहर बन गया। गुस्से और बदले की आग में जल रही सबा ने एक रात अपने सोते हुए पति पर हमला बोल दिया। उसने पहले मुमताज की आंखें फोड़ दीं – फिर हथौड़े से सिर पर वार कर उसे बेहोश किया। इसके बाद धारदार चाकू से 17 बार वार कर उनकी निर्मम हत्या कर दी।
सबा का शातिराना दिमाग, लूट की झूठी कहानी रची
Muzaffarpur Crime : आरोपी सबा ने इस हत्याकांड को लूट का रूप देने की पूरी कोशिश की। उसने घर को अस्त-व्यस्त कर दिया। सीसीटीवी का डीवीआर और मोबाइल को घर के पास की झाड़ियों में फेंक दिया। इतना ही नहीं – उसने ताले को काटकर घर के मुख्य गेट पर लटका दिया – ताकि यह लगे कि चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। सुबह होते ही उसने खुद पुलिस को चोरी की सूचना दी – लेकिन उसका शातिर दिमाग पुलिस की जांच के आगे टिक न सका।
Muzaffarpur Crime – सबा-मुमताज के बच्चों ने खोला राज
सबा ने इतने शातिर तरीके से झूठी कहानी रची कि एक बार तो पुलिस भी चक्कर खा गई। पुलिस को भी शुरुआत में यह मामला लूट और हत्या का लग रहा था – लेकिन मृतक मोहम्मद मुमताज के बच्चों से पूछताछ में सबा के बयानों में विरोधाभास सामने आया। बार-बार बदलते शबा के बयानों से पुलिस का शक गहराया। गहन जांच और सख्त पूछताछ में आखिरकार सबा टूट गई और उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। सबा ने बताया कि पति की बेवफाई और मानसिक प्रताड़ना ने उसे इस कदर पागल कर दिया था कि उसने हत्या की ठान ली।
UPSC का एग्जाम दे चुकी है पति की ‘हत्यारी’ सबा
Muzaffarpur Crime : अपने शौहर मोहम्मद मुमताज की बेरहमी से हत्या करने की आरोपी सबा UPSC और BPSC की तैयारी करती थी। वो दो बार UPSC और एक बार BPSC का एग्जाम दे चुकी है। अपने कमरे की दीवार पर सबा ने लिखा था- “हारना मंजूर है मुझे – लेकिन खेल बड़ा ही खेलूंगी।” मुमताज और सबा का निकाह 2012 में हुआ था। दोनों के तीन बच्चे (दो बेटी और एक बेटा) हैं। हत्या वाले दिन सबा ने रोने का नाटक किया – वो बार बार बेसुध होने का दिखावा करती रही। बार-बार बस इतना ही कह रही थी- “मार दिया-मार दिया।” लेकिन सबा का सच जब खुला तो पुलिस समेत हर कोई हैरान रह गया।
Muzaffarpur पुलिस ने दिन-रात एक कर जुटाए सबूत
मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के माड़ीपुर में हुई इस वारदात की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस ने दिन-रात मेहनत की। सबा ने पति के मोबाइल में ट्रैकिंग ऐप डालकर उनकी हरकतों पर नजर रखी थी। हत्या के बाद उसने मोबाइल और डीवीआर को नाले और झाड़ियों में फेंक दिया – जो पुलिस ने बरामद कर लिया। सबा को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
प्यार में अगर शक आ जाए तो खूनी अंजाम!
Muzaffarpur Crime की ये खबर हर किसी के रोंगटे खड़े कर रही है। इस हत्याकांड में ना सिर्फ क्रूरता की हदें पार हो गईं – बल्कि यह वारदात ये भी दिखाती है कि शक और गुस्सा इंसान को किस हद तक हैवान बना सकता है। मोहम्मद मुमताज की हत्या की यह कहानी हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रही है कि आखिर प्यार और विश्वास की नींव पर बना रिश्ता इस तरह खून से कैसे रंग सकता है।
#MuzaffarpurCrime #BiharCrime #Crime #BiharPolice #KhabrilalDigital
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: उस्मान
📍 लोकेशन: पटना ब्यूरो
ये खबर भी पढ़ें – 👇
Bulandshahr Kanwar News:“बुलंदशहर कांवड़: सुरक्षा के नाम पर सब चकाचक या बस दिखावा?”

 
         
         
         
         
        