 
                  Muzaffarnagar Encounter: पुलिस को बड़ी सफलता, मारा गया Mehtab
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar )में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले की बुढ़ाना पुलिस ने एक लाख के इनामी और कई आपराधिक मामलों में वांछित बदमाश मेहताब (Mehtab) को एनकाउंटर में मार गिराया। यह मुठभेड़ बुढ़ाना थाना क्षेत्र के परसोली इलाके में देर रात हुई।
Mehtab 18 मुकदमों में था वांछित, सर्राफा व्यापारी से की थी लूट
पुलिस के अनुसार, मारा गया बदमाश मेहताब, शामली जिले के रसूलपुर सोंटा का निवासी था। उस पर लूट, डकैती, अवैध हथियार और संगठित अपराध से जुड़े कुल 18 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह हाल ही में सर्राफा व्यापारी से लूट के एक बड़े मामले में फरार चल रहा था।
Muzaffarnagar एनकाउंटर में दौरान दो पुलिसकर्मी घायल
पुलिस टीम को मिली जानकारी के आधार पर बदमाश की घेराबंदी की गई। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलियां चलीं, जिसमें मेहताब मारा गया। एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भारी मात्रा में हथियार और लूट का सामान बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से .38 बोर की सरकारी रिवॉल्वर, 9mm की पिस्टल, कारतूस, एक बाइक और लूट के जेवरात बरामद किए हैं। ये सभी सामान हालिया आपराधिक घटनाओं से जुड़े होने की आशंका है।

अपराध के खिलाफ सख्त रवैया
मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जीरो टॉलरेंस अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कठोर कार्रवाई की जा रही है। बीते 7 दिनों में यह दूसरा बड़ा एनकाउंटर है।
- इससे पहले, गोरखपुर हत्याकांड के आरोपी नईम को भी पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था। उस पर दिल्ली, नोएडा और मेरठ में 36 से अधिक केस दर्ज थे।
- वहीं यूपी एसटीएफ ने नीट छात्र दीपक गुप्ता की हत्या में शामिल गोतस्कर जुबैर को भी मुठभेड़ में ढेर किया था।
Muzaffarnagar में पुलिस का सख्त संदेश
मुजफ्फरनगर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। मेहताब जैसे इनामी बदमाश का एनकाउंटर इस बात का संकेत है कि अब अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए यह कार्रवाई एक कड़ा संदेश है।

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/11QNU
https://shorturl.fm/R4NZ9
https://shorturl.fm/fk479