 
                                                      
                                                Muradabad Murder Mystery- पिता के क्लीनिक से बेटे की लाश
मुरादाबाद में Muradabad Murder Mystery ने सनसनी फैला दी है। पिता के क्लीनिक में युवक का शव फंदे से लटका मिला। प्रेम विवाह के बाद शुरू हुए झगड़े अब हत्या के आरोप में बदल गए हैं। पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।
बुढ़ापे की लाठी टूटी — Muradabad Murder Mystery में घर का चिराग बुझा
जिस बेटे को मां-बाप ने अपने बुढ़ापे की लाठी माना था — वही बेटा आज कफन ओढ़े उनकी आंखों के सामने लेटा है। जुनैद की मौत ने पूरे खानदान को ऐसा तोड़ा कि अब कोई जवाब भी नहीं दे पा रहा — क्यों गया जुनैद? क्यों उसने खुदकुशी कर ली या क्यों उसे मार डाला गया?
Muradabad Murder Mystery — मां के आंसू, पिता का सवाल
कौन सोचेगा कि जिस बेटे को पढ़ा-लिखा कर अपने पैरों पर खड़ा किया — वही बेटा पिता के ही क्लीनिक में मौत बनकर टंग जाएगा? मां की चीखें थम नहीं रहीं — और पिता हर किसी से एक ही सवाल पूछ रहे हैं — “मेरा बेटा क्यों गया?”
प्रेम विवाह — जुनैद की मोहब्बत बनी मौत की वजह?
21 अप्रैल को जुनैद ने रूबी नाम की लड़की से प्रेम विवाह किया। घरवालों ने पहले विरोध किया, लेकिन बेटे की जिद के आगे हार मान ली। सबको लगा, चलो मोहब्बत जीत गई — लेकिन ये जीत एक जहर बनकर पूरे परिवार को निगल जाएगी, किसे पता था? शादी के बाद झगड़े शुरू हुए। रूबी कभी मायके जाती, कभी वापस आती — हर दिन घर में बहस, ताने और लड़ाई।
परिजनों का बड़ा आरोप

Muradabad Murder Mystery — पिता बोले, “ये खुदकुशी नहीं, मेरी बहू ने मेरा बेटा छीना है”
घटना से एक दिन पहले भी रूबी झगड़कर मायके चली गई। सुबह जब पिता ने क्लीनिक खोला तो बेटा फंदे से लटका मिला। पिता का कहना है — “मेरा बेटा कमजोर नहीं था, वो मर नहीं सकता था। रूबी और उसके भाइयों ने उसे खत्म किया है।”
अब पिता ने अपनी बहू और उसके भाइयों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
Muradabad Murder Mystery — क्या सच में मोहब्बत ने ले ली जान?
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के काशीपुर रोड डुल्ले इलाके में शिफा क्लीनिक बना मौत की गवाही। पुलिस पहुंची, फॉरेंसिक टीम आई, शव पोस्टमार्टम को भेजा गया। मां-बाप अब भी दरवाज़े पर बैठे हैं — बेटा कफन में लिपटा पड़ा है, लेकिन सवाल ज़िंदा हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी Muradabad Murder Mystery की गुत्थी
पुलिस जांच में Muradabad Murder Mystery के राज
पुलिस ने दोनों एंगल से जांच शुरू की है। रूबी और उसके भाइयों के कॉल डिटेल खंगाले जा रहे हैं। क्लीनिक के CCTV देखे जा रहे हैं। पिता का कहना है कि बेटे को झगड़े में फंसाकर जाल बिछाया गया — और अब सब इसे खुदकुशी बता रहे हैं।
Muradabad Murder Mystery — इश्क़ की कब्र या कत्ल का खेल?
क्या वाकई जुनैद ने खुद को खत्म किया? या किसी ने उसकी मोहब्बत को ही उसकी कब्र बना डाली? मां के आंसू और पिता का दर्द ये कह रहा है — बेटे को इंसाफ चाहिए।

 
         
         
         
        