 
                  Mumbai Shefali Jariwala Death. कार्डियक अरेस्ट से 42 साल की शेफाली का निधन… मुंबई में शोक की लहर. फैमिली और स्टाफ से पूछताछ में जुटी पुलिस.
Mumbai : मायानगरी मुंबई से शनिवार सुबह सबसे चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि Kanta Laga Remix Song से फेमस हुईं मॉडल कम एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. Media Reports की मानें तो 27 जून की रात शेफाली को कार्डियक अरेस्ट आया था जिससे उनकी मौत हो गई. इस मामले में अब Mumbai Police ने अपनी जांच शुरू कर दी है. Shefali Jariwala के घर पर फोरेंसिक टीम पहुंची है और सबूत जुटाए जा रहे हैं. इसी के साथ शेफाली के परिजनों के बयान और घर की मेड और कुक से भी पूछताछ की जा रही है.
मृत अवस्था में लाई गईं अस्पताल

पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो Shefali Jariwala को बेहोशी की हालत में उनके पति पराग त्यागी के साथ तीन लोग शुक्रवार रात Mumbai के अंधेरी स्थित Bellevue Hospital लेकर पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये बात अस्पताल के रिसेप्शन स्टाफ ने कंफर्म की है कि Shefali Jariwala को मृत अवस्था में लाया गया था. जिसके बाद उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेज दिया गया.
शेफाली ने की थी दो शादी

आपको बता दें कांटा लगा गर्ल Shefali Jariwala ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो Kanta Laga Album से की थी जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था. इस गाने में उनके बोल्ड अंदाज और डांसिंग स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा था. फेमस होने के बाद साल 2004 में मीत ब्रदर्स के संगीतकार हरमीत सिंह से शादी की थी. लेकिन 2009 में ही दोनों का तलाक हो गया था. उसके बाद शेफाली ने साल 2015 में एक्टर पराग त्यागी से शादी की थी और फिलहाल दोनों काफी हंसी खुशी अपनी जिंदगी जी रहे थे.
Bigg Boss 13 में भी आईं थी नजर

Shefali Jariwala ने साल 2019 में कलर्स पर आने वाले शो Bigg Boss-13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी जहां उन्हें अपने Ex Boyfriend Sidhharth Shukla के साथ अच्छा खासा बॉन्ड शेयर करते देखा गया था. इसके दो साल बाद साल 2021 में सिद्धार्थ शुक्ला का भी कार्डियक अरेस्ट की वजह से निधन हो गया था.

 
         
         
        