 
                                                      
                                                Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana-में बैंक मंडली का भ्रष्टाचार!
“कागज़ पूरे, फिर भी लोन अधूरा – जब तक चढ़ावा न चढ़ा!”
Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana
खबर चली, सुर्खियाँ बनीं, मगर सिस्टम में ऐसी चुप्पी पसरी है जैसे ‘कट’ खाने वाले खुद सिस्टम चला रहे हों। न कोई अधिकारी सामने आया, न किसी जांच की भनक तक मिली।
सवाल ये है कि क्या अब घोटालों पर कार्रवाई तभी होगी जब जनता खुद वीडियो बनाकर डीएम को टैग करे? या फिर जब तक माल बांटकर मौनधारी खेला चलता रहेगा, सब ठीक ही माना जाएगा?
अब आइए समझिए कि मामला है क्या
जिस योजना का सपना था कि युवाओं को कंधे पर सिलाई मशीन नहीं, बल्कि सपनों का कारखाना थमाया जाएगा, उसी मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में मुरादाबाद के सुनील कुमार जैसे जरूरतमंदों को ‘सब्सिडी’ के नाम पर निचोड़ा जा रहा है। कांठ के रहने वाले 32 वर्षीय सुनील ने जीन्स और जैकेट का छोटा कारखाना खोलने के लिए ₹5 लाख का लोन मांगा। सरकार ने योजना पास कर दी, कागज़ भी पूरे थे —
लेकिन बैंक वालों की नजर कागज़ पर नहीं, कट पर थी।
“सब्सिडी नहीं चाहिए साहब, पहले दक्षिणा दो!”
कट के बिना फाइल सरकी नहीं, और गरीब का सपना वहीं कट गया जहां बाबू की जेब शुरू होती है।
ये लोन योजना नहीं, ‘कट संस्कृति’ की सरकारी मंजूरी है — जहां मंज़ूरी से पहले ‘भेंट’, और पैसे से पहले ‘प्रणाम’ अनिवार्य है।
और अब तक प्रशासन की चुप्पी बता रही है कि शायद ब्याज गरीब भरता है, मगर बंदरबांट ऊंचे गलियारों में होती है।
सब्सिडी’ की भी काट रहे दलाली! Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana
Loan Scam Moradabad

Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana-भ्रष्टाचार की पूरी कहानी ऑडियो क्लिप
सुनील कुमार की फाइल जैसे ही प्रथमा बैंक (अब यूपी ग्रामीण बैंक कांठ) पहुंची, बैंक अधिकारी ऐसे टूट पड़े जैसे शेर को बकरी दिख गई हो।
पहले फील्ड ऑफिसर बोला – “सर्वे करेंगे”।
फिर मैनेजर साहब बोले – “फाइल इरशाद हुसैन के पास भेजो।”
और फिर इरशाद हुसैन का क्लासिक डायलॉग आया –
“सब्सिडी तुम हमें दो, तभी लोन मिलेगा!”
अरे भाई, ये कोई ‘सेवा शुल्क’ है क्या जो सरकार गरीब को देती है और बैंक वाले उसे खुद खा जाते हैं?
‘लोन नहीं, रिश्वत का पोर्टल’ बना दिया बैंक को। Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana
UP Gramin Bank Corruption
जब हमारे संवाददाता ने गहराई में जाकर छानबीन की तो पता चला कि ये कोई इकलौती फाइल नहीं थी।
प्रथमा बैंक, कांठ शाखा में चल रही थी ‘लोन फाइल ब्लैक मार्केटिंग यूनियन’।
जहां हर पास होने वाली फाइल पर मैनेजर, फील्ड ऑफिसर और इरशाद का बराबर का हिस्सा बंधा है।
कोई ₹5 लाख ले तो ₹50 हजार ‘कट’,
कोई ₹10 लाख ले तो ₹1 लाख ‘फटाफट’।
गरीब युवाओं को स्वरोजगार देने वाली योजना को ही, इन बैंकों ने अपना ‘साइड बिजनेस’ बना रखा है।
सवाल सिर्फ सुनील पर नहीं, पूरी योजना पर है! Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana
Yuva Rozgar Loan Scam
अब बड़ा सवाल ये है –
क्या यूपी की हर शाखा में इसी तरह युवा उद्यमी योजना की कब्र खुद रही है?
क्या बाकी जिलों में भी यही खेल चल रहा है, बस आवाज दबा दी गई है?
कितनी फाइलें पास हुईं, कितने युवाओं की जेब काटी गई?
क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन ‘बैंक भेड़ियों’ की खबर नहीं?
या फिर ये घोटाला चुपचाप चाय की प्याली में डुबोकर पी लिया जाएगा?
सरकार जागेगी या युवाओं की उम्मीदें बर्बाद होंगी? Mukhyamantri Yuva Udyami Yojana
CM Yogi Loan Scheme
मुख्यमंत्री योगी ने जिस योजना को बेरोजगारी का इलाज बताया,
उसी योजना में ‘बैंककर्मी’ बन गए सबसे बड़े दलाल।
युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की जगह मिल रही है ‘सब्सिडी में कटौती की चपत’।
सरकार को चाहिए कि इन मामलों की जांच हो –
बैंक मैनेजर, फील्ड ऑफिसर और इरशाद जैसों की सम्पत्ति खंगाली जाए,
और जवाबदेही तय की जाए।
ये खबर सिर्फ सुनील की नहीं, हर उस युवा की है जो सपना लेकर बैंक पहुंचता है –
और ब्याज मुक्त लोन की जगह ‘रिश्वत सूद’ की किस्त भरने पर मजबूर होता है।
मुख्यमंत्री जी, अगर योजना को वाकई सफल बनाना है,
तो पहले इन ‘बैंक-गिद्धों’ की चोंच तोड़नी होगी।
“खबरीलाल.डिजिटल ने इस घोटाले की खबर ज़मीन से उठाकर मंच तक पहुंचा दी, मगर अफसरों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। अब सवाल ये है कि क्या जांच सिर्फ VIP मामलों में होती है? या फिर लोन घोटालों की फ़ाइलें तब तक दबाकर रखी जाती हैं, जब तक कोई वायरल वीडियो न बन जाए? मुरादाबाद का ये मामला बता रहा है कि यहां चढ़ावा चलता है, और जांच ठहर जाती है।“
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता:कुलदीप सिंह
📍 लोकेशन: मुरादाबाद, यूपी
#MukhyamantriYuvaYojana #LoanScam #MoradabadNews #UPBankCorruption #TailorBribeCase #YogiSchemeScam #RojgarYojanaFraud #BankBlackMarketing #KhabrilalInvestigation #YuvaRozgarLoan

 
         
         
         
        