 
                                                      
                                                Mudiya Purnima Mela-आस्था की डोर
Mudiya Purnima Mela का अद्भुत दृश्य
Mudiya Purnima Mela ने इस बार गोवर्धन के रास्तों को ऐसे रंगों में रंग दिया है कि गिरिराज जी के भक्त परिक्रमा से पहले ही भक्ति में डूब जा रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और राधाष्टमी जैसे भव्य आयोजन की तर्ज पर गोवर्धन के हर रास्ते को फूलों, रंग-बिरंगी लाइटिंग और पारंपरिक सजावट से सजाया गया है।
परिक्रमा मार्ग की भव्यता – Mudiya Purnima Mela
Mudiya Purnima Mela के लिए इस बार जिला प्रशासन ने वो कर दिखाया जो आम दिनों में कल्पना से बाहर था। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने मथुरा से लेकर सौंख, बरसाना, डींग, राधाकुंड, छटीकरा तक के रास्तों पर बिजली की रंगीन झालरों से रास्तों को ऐसा चमकाया कि रात में भी भक्तों को दिन जैसा उजाला महसूस हो।
💡 विद्युत सजावट से खिले रास्ते – Mudiya Purnima Mela

सड़क किनारे स्ट्रीट लाइटों पर LED झालरें, प्रवेश द्वार पर रोशनी की चादर, टेंट के कपड़ों से सजे सौंख तिराहा से लेकर महमदपुर, जमुनावता और नीमगांव तक — Mudiya Purnima Mela के भक्तों के कदम खुद-ब-खुद थम जा रहे हैं। हर कोई रास्ते में रुक कर सजावट को निहार रहा है, तस्वीरें खींच रहा है और गिरिराज जी को स्मरण कर रहा है।
🙏 भक्ति में लीन श्रद्धालु – Mudiya Purnima Mela
ऐसा अनुमान है कि,इस बार Mudiya Purnima Mela में एक करोड़ से अधिक भक्त गोवर्धन परिक्रमा करेंगे। दिल्ली, आगरा, बरेली से लेकर राजस्थान के श्रद्धालु डींग, सौंख, राधाकुंड से आ रहे हैं। चारों दिशाओं से आती भक्तिमय भीड़ गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा कर अपने पापों को धो रही है।
स्वच्छता पर सख्ती – Mudiya Purnima Mela
Mudiya Purnima Mela को लेकर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। दानघाटी, मानसीगंगा से लेकर जतीपुरा मुखारबिंद तक उन्होंने न सिर्फ साफ-सफाई की निगरानी की, बल्कि खुद झाड़ू पकड़कर गिरिराज जी के समीप सफाई कर लोगों को भी स्वच्छता का पाठ पढ़ाया।
भावनात्मक समापन – Mudiya Purnima Mela

Mudiya Purnima Mela सिर्फ मेला नहीं, यह गिरिराज जी की महिमा का अद्भुत उत्सव है। भक्ति, आस्था और श्रद्धा से भरा यह पर्व हर साल लाखों लोगों को जोड़ता है। गोवर्धन की परिक्रमा कर भक्त गिरिराज जी के चरणों में समर्पित हो जाते हैं। सजावट भले अस्थायी है, लेकिन भक्तों का प्रेम अनंत है – यही Mudiya Purnima Mela की सच्ची महिमा है।
🌺 आस्था की डोर – Mudiya Purnima Mela
गोवर्धन की परिक्रमा सिर्फ एक धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि भक्तों के जीवन में आस्था की वह डोर है जो गिरिराज जी से जोड़ती है। Mudiya Purnima Mela में रंगीन लाइटें, सजावट, साफ-सफाई और सुरक्षा इंतज़ाम जितने जरूरी हैं, उससे कहीं ज़्यादा ज़रूरी है श्रद्धालुओं का वह अडिग विश्वास, जो हर साल लाखों कदमों को गोवर्धन की परिक्रमा में जोड़ देता है। इस भक्ति पर्व में हर दीपक, हर रंगोली और हर झूमर सिर्फ सजावट नहीं, गिरिराज जी का आशीर्वाद है।

Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: अमित शर्मा 
📍 लोकेशन: मथुरा, यूपी
#MudiyaPurnimaMela #GovardhanParikrama #GirirajJi #MathuraMela #Vrindavan #DaanGhati #RadhaKund #Bhakti
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
मथुरा में कॉरिडोर विरोध: गौ पूजन के साथ गोस्वामी समाज की हुंकार, “बुलडोजर हम पर पहले चलाओ!”

 
         
         
         
         
         
        