
SC Rejects BJP Minister Vijay Shah's Apology For Remarks Against Col Sofiya Qureshi

सुप्रीम कोर्ट ने बड़बोले MP Minister Vijay Shah की माफी नामंजूर की.. SIT को सौंपा जांच का जिम्मा
MP Minister Vijay Shah Remarks on Colonel Sophia Qureshi Controversy : मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार में जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी का भारी अपमान किया। जिसके बाद मंत्री जी पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा हुआ है। मंत्री विजय शाह के तेवर तो पहले ही ढीले हो चुके हैं। मंत्री विजय शाह मीडिया के सामने सार्वजनिक रूप से कर्नल सोफिया पर अपने बेहूदा बयान के लिए माफी भी मांग चुके हैं। लेकिन विजय शाह को ना तो देशवासी माफी करने के मूड में हैं ना ही उनकी पार्टी के लोग.. ना विपक्ष.. ना ही अदालत।
कर्नल सोफिया कुरैशी से जुड़े इस पूरे मामले में अब बड़ा अपडेट ये है कि MP Minister Vijay Shah की माफी देश की सबसे बड़ी अदालत ने नामंजूर कर दी है। सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री कुंवर Vijay Shah की माफी को खारिज कर दिया है। हालांकि विजय शाह की गिरफ्तारी से राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा- मंत्री की माफी मगरमच्छ के आंसू जैसी!
Colonel Sophia Qureshi के खिलाफ अपमानजक बयान वाले इस पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम यानी SIT का गठन कर दिया है। SIT में 3 IPS अधिकारी होंगे। सभी मध्य प्रदेश कैडर से बाहर के होंगे। इनमें एक महिला अधिकारी भी रहेगी। इस पूरे विवादित और देश का माहौल गर्मा देने वाले मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान MP Minister Vijay Shah के वकील ने कहा कि उनके क्लाइंट ने माफी मांग ली है। इस दलील पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ाई के साथ कहा- “कभी-कभी माफी बचने के लिए मांगी जाती है। कभी-कभी ये माफी मगरमच्छ के आंसू जैसी होती है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा मंत्री विजय शाह के वकील से पूछा कि आपका क्या मतलब है? जिस तरह के भद्दे कमेंट उन्होंने (मंत्री विजय शाह) किए वह भी बिना सोचे-समझे…अब आप उसके लिए माफी मांग रहे हैं?

देशवासियों के सामने बेनकाब हो गए मंत्री जी
सुप्रीम कोर्ट ने MP Minister Vijay Shah के बयान पर बेहद नाराजगी के साथ उनके वकील से कहा- “आप पब्लिक फिगर हैं.. अनुभवी नेता हैं.. जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं। आपको बोलते समय अपने शब्दों पर सोच-विचार करना चाहिए। जिम्मेदारी से कुछ भी बोलना चाहिए। सेना के लिए कम से कम इतना तो किया ही जा सकता है।“ सुप्रीम कोर्ट ने ये भी कहा कि “आप (मंत्री विजय शाह) लोगों के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं। आपने देश के लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है… और आप कह रहे हैं कि अगर आपने ठेस पहुंचाई है…तो क्या हुआ?“
मंत्री विजय शाह के खिलाफ दर्ज हुई थी FIR
11 मई को मंत्री विजय शाह ने इंदौर के एक गांव में आयोजित कार्यक्रम में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बेहूदा बयान दे डाला था। अपने इसी बयान में उन्होंने बिना नाम लिए कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ घटिया बयान दिया था। बयान का वीडियो वायरल होते ही भारी विवाद खड़ा हो गया। मंत्री विजय शाह का चौतरफा विरोध होने लगा। शाह की पार्टी बीजेपी तक बैकफुट पर आ गई। 14 मई को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने खुद नोटिस लेते हुए MP Minister Vijay Shah पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था। विजय शाह के खिलाफ इंदौर के महू थाने में FIR दर्ज की गई। अपने खिलाफ केस दर्ज होने के बाद मंत्री विजय शाह ने गिरफ्तारी से राहत पाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
कर्नल सोफिया पर बयान, पूरी सेना का अपमान
MP Minister Vijay Shah 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में शामिल हुए थे। लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री जी की जुबान बेलगाम हो गई। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मंत्री विजय शाह ने कहा था- “उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा… और मोदी जी (PM Narendra Modi) ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने के लिए उनके घर भेजा।’ विजय शाह यहीं नहीं रुके थे। उन्होंने आगे कहा- “अब मोदी जी (PM Narendra Modi) कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन (कर्नल सोफिया कुरैशी) को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है… तो तुम्हारे समाज की बहन (Colonel Sophia Qureshi) आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति और समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं।’
दरअसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना ने Operation Sindoor चलाया था और पाकिस्तान और पीओके में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था। उसी Operation Sindoor की कामयाबी के बाद Colonel Sophia Qureshi कर्नल सोफिया कुरैशी… Wing Commander Vyomika Singh और विदेश विभाग के सचिव विक्रम मिसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन और अन्य जानकारियां दे रहे थे।

28 मई को मंत्री मामले की अगली सुनवाई
मामले की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि मध्य प्रदेश के DGP 20 मई की रात 10 बजे से पहले पहले तक SIT का गठन कर लें। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक SIT की जांच चलेगी……याचिकाकर्ता (Minister Vijay Shah) को जांच में शामिल होना पड़ेगा और पूरा सहयोग करना होगा।
…………………………………………………………………………………………………..
ये खबर भी जरूर पढ़ें- मैं कर्नल सोफिया बोल रही हूं!.. नीचे फोटो पर click करें
Colonel Sophia Qureshi… मैं कर्नल सोफिया कुरैशी बोल रही हूं…