MP Honey Trap Case.

MP Honey Trap Case. पहले हुई हमबिस्तर फिर बनाए गंदे Video. शाही ज़िंदगी के लालच में बुरी फंसी ये महिला… एमपी में हनीट्रैप का खुलासा.

पहले पिलाई शराब, फिर बनाया आपत्तिजनक वीडियो… अब मांग रही पुश्तैनी ज़मीन में हिस्सा. MP के देवास से आया Honey Trap का सनसनीखेज़ मामला.

Bhopal : MP के देवास जिले से Honey Trap का सनसनीखेज मामला सामने आया है… खबर मिली है कि हनीट्रैप में फंसे एक युवक ने एक महिला पर Blackmail करने का आरोप लगाया है. थाने में दर्ज शिकायत में पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि महिला ने पहले उसके साथ संबंध बनाए और फिर चुपके से उसके आपत्तिजनक वीडियो बना लिए. अब बदले में वो महिला उसकी पुश्तैनी जमीन में हिस्सा मांग रही है.

पहले की फ्रेंडशिप, फिर प्रेम जाल में फंसाया

MP Honey Trap Case

हैरान करने वाला ये मामला MP के देवास जिले के नहार दरवाजा थाने का है जहां पीड़ित युवक की शिकायत पर महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर Police ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित का नाम Bhavesh Thakur बताया जा रहा है जो राजोदा का रहने वाला है. भावेश ने पुलिस को शिकायत में महिला का नाम परिधि नामदेव बताया है. भावेश का कहना है कि Paridhi Namdev ने दोस्ती के बहाने उसे अपने जाल में फंसाया था और अब ब्लैकमेल कर रही है.

शराब पिलाकर बनाए गंदे वीडियो

Bhavesh Thakur का आरोप है कि Paridhi Namdev ने पहले शराब पिलाकर उसके आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बनाए. अब लंबे समय से उसे ब्लैकमेल कर रही है. Bhavesh का कहना है कि शाही ज़िंदगी जीने के लिए Paridhi ने उससे लाखों रुपए मांगे और अब उसकी नज़र भावेश की पुश्तैनी जमीन पर है, जिसमें वो आधा हिस्सा मांग रही है.

परेशान होकर पुलिस में की शिकायत

MP Honey Trap Case

Paridhi Namdev की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर भावेश पुलिस की शरण में पहुंचा है और उसकी शिकायत के आधार पर देवास पुलिस ने BNS की धारा 308(6) के तहत आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. बताया जा रहा है कि Paridhi का नाम पहले भी ऐसे ही कुछ मामलों में सामने आ चुका है जिसे लेकर पुलिस उसके पुराने रिकॉर्ड भी खंगालने में जुट गई है.

Shivraj Singh Chauhan News. एमपी के फेवरेट ‘मामा’ को खतरा! गृह मंत्रालय ने बढ़ाई सुरक्षा… शिवराज सिंह की जानकारी क्यों जुटा रहा Pakistan?

More From Author

Haryana Roadways

Haryana Roadways : हरियाणा में रोडवेज बसों की स्पीड हुई निर्धारित, मंत्री अनिल विज ने जारी किए आदेश

0 0 votes
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP