MP Crime News: नरसिंहपुर जिला अस्पताल में नर्सिंग छात्रा की बेरहमी से हत्या
MP Crime News: 12वीं की छात्रा को बेरहमी से मार डाला. पहले पीटा…फिर चाकू से रेत दिया. तमाशा देखते रहे लोग!
MP Crime News: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में ऐसी खौफनाक वारदात हुई है. जिसने प्रदेश के साथ साथ देश के लोगों को सन्न कर दिया है. नरसिंहपुर आमतौर पर बेहद शांत शहर माना जाता है. हत्या और किडनैपिंग जैसे गंभीर अपराध यहां कम होते हैं. ऐसे में नरसिंहपुर शहर में हुई हत्या की इस ताजा और खौफनाक वारदात ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है.
वारदात शुक्रवार (27 जून ) दोपहर करीब 3 बजे नरसिंहपुर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के ठीक बाहर हुई. जहां 18 साल की 12वीं क्लास की छात्रा को एक युवक ने सरेआम चाकू से रेत दिया. छात्रा का नाम संध्या चौधरी है. जो नर्सिंग की छात्रा थी.
संध्या की हत्या की पूरी टाइमलाइन Narsinghpur Girl Murder
MP Crime News: नरसिंहपुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शहर के सांकल रोड स्थित पटेल वार्ड गली नंबर 3 की रहने वाली संध्या चौधरी MLB स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी. शुक्रवार (27 जून) को संध्या अपनी नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए जिला अस्पताल पहुंची. वो इमरजेंसी वार्ड के रूम नंबर 22 के बाहर जैसे ही पहुंची वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चश्मदीदों के मुताबिक आरोपी ने काली शर्ट पहन रखी थी और उसने संध्या पर लगातार चाकू से वार किए. उस वक्त मौजूद नर्सिंग ऑफिसर नलिन ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन आरोपी ने उन्हें धमकाते हुए कहा – “हट जाओ, वरना तुम्हें भी मार डालूंगा।” हमले के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. घायल संध्या को तुरंत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया लेकिन ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई.

घर की लाड़ली और इकलौती बेटी थी संध्या Narsinghpur Girl Murder
MP Crime News: 18 साल की जिस संध्या चौधरी को सिरफिरे युवक ने भरी अस्पताल में लगातार चाकू से वार कर मार डाला. वो संध्या अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी. परिवार की बहुत लाड़ली थी. संध्या इस तरह अचानक उनसे छीन ली जाएगी. इसका किसी भी भरोसा नहीं हो रहा है. संध्या की हत्या से उसके परिजनों में गहरा दुख है. साथ ही उसे इस तरह खोने का भारी गुस्सा भी है.
चक्काजाम कर आरोपी को फांसी की मांग Narsinghpur Girl Murder
MP Crime News: संध्या को एक युवक ने मार डाला। ये खबर जैसे ही संध्या के परिजनों तक पहुंची. रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए. अपनी बेटी की हत्या से परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर है.
परिजनों और करीबियों ने नरसिंहपुर जिला अस्पताल के बाहर चक्काजाम कर आरोपी के लिए फांसी की सजा देने की मांग की. SDM और कोतवाली थाना प्रभारी गौरव चाटे के नेतृत्व में पुलिस ने अस्पताल परिसर की घेराबंदी की.
परिजनों को आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया. लेकिन परिजनों का गुस्सा अब भी शांत नहीं हुआ है. पुलिस CCTV फुटेज और चश्मदीदों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है.
शिकंजे में आरोपी…मामला प्यार का या कुछ और? Narsinghpur Girl Murder
MP Crime News: नरसिंहपुर के एएसपी संदीप भूरिया ने बताया है कि नर्सिंग छात्रा संध्या चौधरी की हत्या के आरोपी की पहचान 22 साल के अभिषेक कोष्ठी के रूप में हुई है. अपराध के बाद मौके से फरार हुए आरोपी अभिषेक कोष्ठी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस की शुरुआती जांच में मामला प्रेम-प्रसंग या पुरानी रंजिश का लग रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि, उसका संध्या के साथ 2 साल से अफेयर था. उन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी वजह से उसने चाकू मारकर संध्या की जान ले ली.
हालांकि पूरा सच जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ पाएगा. संध्या के परिजनों और नरसिंहपुर शहर के लोगों ने एक बेटी की सरेआम बेरहमी से हत्या के इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की भी मांग की है ताकि आरोपी को उसके गुनाह के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जा सके. पुलिस फिलहाल आरोपी अभिषेक कोष्ठी से कड़ी पूछताछ कर रही है. संध्या का पोस्टमॉर्टम भी कराया जा रहा है.

हत्या पर बवाल…अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल Narsinghpur Girl Murder
MP Crime News: 12वीं की छात्रा संध्या चौधरी की खौफनाक हत्या की वारदात ने नरसिंहपुर जिला अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इतनी संवेदनशील जगह पर इतनी बड़ी वारदात होने के बावजूद सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम ना होना चिंता का विषय है.
स्थानीय लोग और पीड़ित परिजन पूछ रहे हैं कि जिला अस्पताल जैसी जगह पर पुलिस की सुरक्षा क्यों नहीं है? सवाल ये भी है कि जब आरोपी चाकू लेकर अस्पताल में दाखिल हुआ और संध्या पर हमला किया तो वहां मौजूद लोगों ने साहस क्यों नहीं दिखाया? अगर लोग एक साथ मिलकर हिम्मत दिखाते तो 18 साल की संध्या को सिरफिरे युवक से बचाया जा सकता था.
