 
                                                      
                                                सांकेतिक तस्वीर
Amritsar Hooch Tragedy : Amritsar में ज़हरीली शराब का प्रकोप, कई लोगों की मौत
Amritsar Hooch Tragedy : पंजाब के अमृतसर में ज़हरीली शराब से हाहाकार मच गया है. अमृतसर में ज़हरीली शराब के सेवन से 10 से ज्यादा लोगों की मौत की ख़बर है. ज़हरीली शराब पीने से कई लोग बीमार पड़ गए हैं, जिनकी हालत गंभीर है. बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज़हरीली शराब का कहर मजीठा के मड़ई गांव, भागली गांव और उसके आस-पास के इलाके पर टूटा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है साथ ही मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया गया है.

CM भगवंत मान का बड़ा ऐलान
जहरीली शराब से हुई मौते के मामले में CM भगवंत मान ने दुख जताया है. CM भगवंत मान ने कहा है कि मजीठा के आस पास के गांवों में ज़हरीली शराब के सेवन से कई लोगों की मौत की दुखद ख़बर मिली है. ज़हरीली शराब से हुई आम लोगों की मौत सिर्फ मौत नहीं बल्कि कत्ल है. हत्यारों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा. लोगों को घरों में मातम पसर गया है. लोगों के घरों में मातम का माहौल बनाने वाले दोषियों को कानून के मुताबिक सख्त से सख्त सजा दी जाएगी .

अमृतसर पुलिस ने क्या कहा ?
Amritsar Hooch Tragedy पर अमृतसर ग्रामीण क्षेत्र के SSP ने पूरे मामले की जानकारी दी है. SSP मनिंदर सिंह इस दुखद घटनाक्रम के बारे में बताया है कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है. SSP ने बताया कि हमें रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली थी, कि कई लोगों की जान जहरीली शराब के सेवन गई हैं. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 लोगों को पकड़ा है. ज़हरीली शराब कांड से जुड़े मुख्य सप्लायर पर भी शिकंजा कसा गया है. पुलिस ने मुख्य सप्लायर प्रभजीत सिंह को गिरफ्तार किया. प्रभजीत सिंह ने पूछताछ में खुलास करते हुए शराब माफिया साहब सिंह का नाम लिया. जिसे भी पुलिस ने धर दबोचा है. साहब सिंह ज़हरीली शराब की सप्लाई करने वाले गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पंजाब के DGP की प्रतिक्रिया
पंजाब में हुई Amritsar Hooch Tragedy पर पंजाब के DGP की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है. पंजाब के DGP ने कहा है कि ज़हरीली शराब मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. अवैध शराब के धंधे के रैकेट के सरगना को भी गिरफ्तार किया गया है. साथ ही स्थानीय वितरकों पर भी सख्त कार्रवाई की गई है.
मेथनॉल से बनती थी शराब
पंजाब पुलिस ने बताया है कि कैसे आरोपी शराब बनाकर अवैध धंधा चला रहे थे, शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ऑनलाइन मेथनॉल खरीदते थे , जिसका इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जाता था. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और अवैध शराब के इस धंधे में शामिल हर एक व्यक्ति तक पहुंचने की कोशिश में है. जांच चल रही सभी आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने की कोशिश है.
कई बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज
Amritsar Hooch Tragedy को लेकर पंजाब पुलिस-प्रशासन बेहद सख्त है. मामले में बीएनएस और आबकारी अधिनियम से जुड़ी संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की गई है. साथ ही संबंधित DSP सबडिवीजन मजीठा और SHO पुलिस स्टेशन मजीठा पर गाज गिरी है. इन दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबति कर दिया गया है. मामले से संबंधित जिन अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल है उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरु हो गई है. जल्द से जल्द सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कदम आगे बढ़ाए जा रहे हैं.

 
         
         
         
         
         
        