Viral Video: प्रेमी युगल का मोहब्बत वीडियो वायरल

प्रेमी युगल वायरल वीडियो: मोहब्बत के नाम पर इस्लाम कबूल, लड़की बोली- ‘अपनी मर्जी से आई हूं!’

Viral Video: मोहब्बत के नाम पर मचा हंगामा

मुरादाबाद। Viral Video की ताकत देखिए साहब! मुरादाबाद के थाना डिलारी क्षेत्र से मोहब्बत की ऐसी मिसाल निकली है, जिसमें लड़की ने घरवालों को ताक पर रख दिया और दिल खोलकर वायरल दुनिया को बताया कि उसने अपनी मर्जी से न सिर्फ प्यार किया, बल्कि धर्म भी बदल लिया।

वीडियो में युवती पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कह रही है कि Viral Video के जरिए वह सबको बता रही है कि उसने किसी दबाव में नहीं, बल्कि अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल किया है। अब मोहब्बत के इस नए ‘शाहीन बाग’ पर बजरंग दल समेत मोहल्ले से लेकर थाने तक में हड़कंप मच गया है।

Viral Video: लड़की ने किया खुलासा, परिवार बेचैन

अब जब Viral Video वायरल हुआ तो लड़की के घरवालों की तो जैसे सांस अटक गई। घरवालों ने थाना डिलारी में तुरंत बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उधर बेटी कह रही है- “घरवाले जबरन मेरी शादी कराना चाहते थे, इसलिए मैं खुद अपनी मर्जी से इस्लाम कबूल कर मोहब्बत के साथ चली आई हूं।”

अब भला Viral Video इतना बड़ा तड़का लगाएगा तो बजरंग दल कैसे चुप रहता? थाने में पहुंच कर कार्यकर्ताओं ने हंगामा काट दिया कि ये तो Love Jihad का केस है! लेकिन लड़की का Viral Video सबके मुंह पर ताला लगा गया। लड़की ने साफ कहा- कोई दबाव नहीं, मोहब्बत है, बस मोहब्बत!

Viral Video: प्रशासन से भी गुहार, मोहब्बत का गवाह

वीडियो में लड़की प्रशासन से अपील भी कर रही है कि उसके प्रेमी और उसके परिवार वालों को परेशान न किया जाए। अब देखिए, Viral Video की यही तो खासियत है! एक तरफ लड़की की ज़ुबान, दूसरी तरफ परिवार का आरोप, और बीच में प्रशासन माथा पकड़ कर बैठा है।

अब मोहब्बत की इस Viral Video में राजनीति भी घुस गई। कोई इसे Love Jihad Viral Video बता रहा, कोई इसे प्यार की जीत कह रहा, लेकिन गांव में चर्चा यही- लड़की तो मर्जी से गई है, अब कौन किसे मनाए!

Viral Video: मोहब्बत का ये ड्रामा कब तक?

सवाल बड़ा है साहब! Viral Video से इज्जत बचेगी या मोहब्बत? क्योंकि आजकल Viral Video सिर्फ इश्क में नहीं, धर्म बदलवाने में भी काम आता है। पुलिस भी सन्न, समाज भी परेशान — लेकिन लड़की के Viral Video ने सबको चुप कर दिया।

अब देखना ये होगा कि इस Viral Video के बाद प्रशासन क्या करता है? क्या घरवाले बेटी को वापस ले जाएंगे या Viral Video की ताकत मोहब्बत की ताकत पर भारी पड़ेगी?

 Written by khabarilal.digital Desk

🎤 संवाददाता: सलमान युसूफ
📍 लोकेशन: मुरादाबाद, यूपी

#ViralVideo #LoveStory #LoveJihad #IslamConversion #UPViralNews #MoradabadViralVideo

इन खबरों को भी पढ़ें 👇

School Viral Video: किताबों की जगह फावड़ा! मैडम जी की स्कूटी के लिए बच्चों ने पढ़ाई छोड़ पकड़ा झाड़ू

More From Author

School Viral Video: बिजनौर

School Viral Video: किताबों की जगह फावड़ा! मैडम जी की स्कूटी के लिए बच्चों ने पढ़ाई छोड़ पकड़ा झाड़ू

Prayagraj Accident: हाइड्रा ने एक शख्स को कुचला

Prayagraj Accident: सड़क पर बिछी लाश, सिस्टम गूंगा? — आरटीओ नोट गिन रहा है!

1 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP