 
                  Moradabad News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का विपक्ष पर सीधा हमला
Moradabad News Update
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मुरादाबाद में कई अहम मुद्दों पर बात की. सावन का महीना चल रहा है और इस दौरान लाखों कांवड़िए शिव मंदिरों की ओर कांवड़ यात्रा पर निकलते हैं. मौर्य ने बताया कि यूपी सरकार ने कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पूरे 75 जिलों में पुख्ता इंतजाम किए हैं. यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है ताकि यात्रा में कोई परेशानी न हो.
स्कूलों में गीता पढ़ाना सकारात्मक रुख
उत्तराखंड में स्कूलों में गीता पढ़ाने के फैसले पर मौर्य ने सकारात्मक रुख दिखाया. उन्होंने कहा कि यूपी में अभी ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है, लेकिन अच्छे काम का स्वागत करना चाहिए. वहीं, सपा के पूर्व सांसद की कुरान और बाइबिल पढ़ाने की मांग पर मौर्य ने दो टूक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गीता, कुरान और बाइबिल को पढ़ाने का उद्देश्य अलग-अलग है. जहां कुरान इस्लाम और बाइबिल ईसाई धर्म के लिए महत्वपूर्ण हैं, वहीं श्रीमद्भगवद्गीता संपूर्ण मानवता के लिए एक मार्गदर्शक ग्रंथ है.
राहुल गांधी पर डिप्टी सीएम का वार
इसके साथ ही, मौर्य ने विपक्षी नेताओं पर जमकर निशाना साधा. सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. मौर्य ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी जमानत पर हैं और उन्हें जेल की याद सता रही है. उन्होंने कहा कि राहुल ने ऐसे काम किए हैं, जिनके चलते अगर कोर्ट उनकी जमानत रद्द करता है तो सजा तय है. मौर्य ने कांग्रेस की लगातार हार पर भी चुटकी ली और कहा कि हार की बौखलाहट में कांग्रेस अब कुछ भी बोल रही है. उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा के खिलाफ की गई टिप्पणी को कांग्रेस की हताशा का सबूत बताया. साथ ही, उन्होंने दावा किया कि पूरा नॉर्थ ईस्ट अब बीजेपी और उसके गठबंधन के कब्जे में है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष कौन बनेगा ?
इसके अलावा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में अपने नाम की चर्चा पर मौर्य ने साफ किया कि चाहे प्रदेश अध्यक्ष हो या राष्ट्रीय अध्यक्ष, वो बीजेपी का कार्यकर्ता ही होगा. उन्होंने पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा जताते हुए संगठन को सर्वोपरि बताया.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का आजम खान पर हमला
मौर्य ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर से लेकर बनारस तक के दंगों के पीछे आजम खान का ही हाथ था. ये बयान सपा के लिए बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि आजम खान पहले से ही कई विवादों में घिरे हैं.

 
         
         
        