 
                                                      
                                                Moradabad Accident: कार पर गिरा पुल का गाटर
Moradabad Accident ने एक बार फिर से ठेकेदारों की लापरवाही की पोल खोल दी है। Lucknow National Highway पर Munda Pandey Bridge से गिरा iron girder एक परिवार की Creta Car पर कहर बनकर टूटा। गाड़ी चकनाचूर, परिवार बाल-बाल बचा।
Moradabad Accident: मुंढापांडे पुल बना काल का बुलावा
Moradabad Accident की ये तस्वीरें देखकर आपका कलेजा कांप जाएगा। मुरादाबाद के मुंढापांडे इलाके में Lucknow National Highway पर एक परिवार अपनी Creta Car में बैठा था। सोचिए, नीचे से आराम से गुजर रहे थे, ऊपर से Contractor साहब का लापरवाही से लटकता iron girder सीधे उनकी कार पर गिरा। गाड़ी तो चकनाचूर हुई लेकिन ऊपरवाले की कृपा से परिवार के चार जिंदगियां बच गईं। सोचिये अगर वो girder दो इंच इधर-उधर गिरता तो शायद आज चार लाशें Highway पर पड़ी होतीं।
Moradabad Accident: Contractor की बेशर्मी, Phone काट कर भागे
अब जरा Contractor की बेशर्मी देखिए। Accident के शिकार परिवार ने जब Bridge Contractor को कॉल किया तो उसने पहले कहा – “एक घंटा दीजिए।” फिर फोन काट दिया और अब तक कोई compensation नहीं। Highway Accident में गाड़ी के मालिक ने Creta की हालत दिखाई तो सबकी आंख खुल गई, मगर Contractor को फर्क नहीं पड़ा। सवाल ये कि Accident की जिम्मेदारी किसकी? क्या Contractor की कोई जवाबदेही नहीं?
Moradabad Accident: Highway पर लटकता मौत का girder
Moradabad Accident इस बात का सबूत है कि हमारे देश में Highway Construction कितनी लापरवाही से होता है। iron girder गिरने के बाद भी ना site बंद हुई, ना safety tape लगी। Car Accident की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, लेकिन ठेकेदार का phone busy tone दे रहा है।
Moradabad Accident: Lucky हैं या unlucky?
Accident के पीड़ित परिवार के लिए लोग कह रहे हैं – “भगवान ने बचा लिया।” लेकिन सवाल ये है कि Accident क्यों हुआ? Highway पर चल रही Bridge Construction में iron girder की safety किसके हाथ में थी? Highway Authority सो रही थी या Contractor ने घूस खिलाकर आंखें मूंद लीं?
Moradabad Accident: जान बची तो लाखों के नुकसान का क्या?
Car मालिक के मुताबिक गाड़ी चकनाचूर है, बच्चे सदमे में हैं, महिला अभी भी trauma में है लेकिन ठेकेदार compensation नहीं दे रहा। Insurance भी ऐसे cases में कई बार टालमटोल करता है। इस हादसे ने दिखा दिया कि Highway Accident में Contractor जिम्मेदार ना बने तो पीड़ित को दर-दर भटकना पड़ता है।
अब सवाल सीधा है — अगला Moradabad Accident कब और किसके साथ होगा? जब तक Highway Authority Contractor से जवाबदेही नहीं माँगेगी, तब तक हर पुल, हर girder मौत बनकर लटकता रहेगा। काश इस खबर से किसी अफसर की नींद टूटे!

 
         
         
         
        