 
                  हरियाणा की भोंडसी जेल में बंद मोनू मानेसर जेल में बना नंबरदार… जुनैद-नासिर हत्याकांड का आरोपी. दो एग्जाम पास किए, अब वकालत की पढ़ाई की तैयारी.
New Delhi : हरियाणा के भिवानी में 16 फरवरी 2023 को जुनैद और नासिर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव पिछले दो साल से जेल में है… वर्तमान में वह हरियाणा की भोंडसी जेल में बंद है, जहां उसने अपनी मेहनत और अच्छे आचरण से नंबरदार की जिम्मेदारी हासिल की है. Monu ने जेल में रहते हुए दो कोर्स पूरे किए और अब वकालत की पढ़ाई शुरू करने की तैयारी कर रहा है. उसकी जमानत याचिका दो बार खारिज हो चुकी है और अगली सुनवाई 29 सितंबर 2025 को होगी.
जेल में बना कैदियों का हमदर्द

Monu Manesar की वकील मोनालिसा मोहापात्रा के अनुसार जेल में अच्छे व्यवहार के कारण मोनू को नंबरदार बनाया गया है… नंबरदार का काम कैदियों और जेल स्टाफ के बीच समन्वय बनाना, कैदियों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाना और जेल में अनुशासन बनाए रखना है. मोनालिसा ने बताया कि Monu कैदियों का हमदर्द बन गया है और अक्सर उनके लिए मुफ्त में केस लड़ने की सिफारिश करता है. वह अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देता है, रोज प्राणायाम और ध्यान करता है और जेल में रहते हुए 8-10 किलो वजन कम कर चुका है.
शिक्षा और वकालत की तैयारी

मोनालिसा ने बताया कि जेल जाने से पहले Monu सिर्फ दसवीं पास था और उसने पॉलिटेक्निक से कंप्यूटर में डिप्लोमा किया था… लेकिन जेल में उसने अपनी पढ़ाई फिर शुरू की और दो कोर्स पूरे किए… इग्नू से प्लस टू फूड एंड न्यूट्रीशन का सर्टिफिकेट कोर्स और NIIT से एक कंप्यूटर कोर्स. अब वह वकालत की पढ़ाई शुरू करना चाहता है, जिसके लिए उसकी वकील जेल प्रशासन से बात कर रही हैं. मोनालिसा के सहयोगी नवीन जांगड़ा के मुताबिक Monu कभी निराश नहीं दिखता और अपने गोरक्षक नेटवर्क के लिए संदेश भेजता रहता है.
जुनैद-नासिर हत्याकांड

16 फरवरी 2023 को भिवानी में एक जली हुई बोलेरो गाड़ी में दो शव मिले, जिनकी पहचान राजस्थान के भरतपुर के घाटमीका गांव निवासी जुनैद (35) और नासिर (25) के रूप में हुई थी. परिवार के आरोप के अनुसार 15 फरवरी को गोरक्षकों ने गाय तस्करी के शक में उन दोनों का अपहरण किया और हत्या कर दी. मामले में राजस्थान पुलिस ने Monu Manesar समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी. 22 फरवरी को आठ अन्य आरोपियों के नाम जोड़े गए और 6 जून को चार्जशीट में मोनू, रिंकू सैनी, गोगी, मोनू राणा और अनिल मुलथाना को आरोपी बनाया गया. 12 सितंबर 2023 को Haryana Police ने मोनू को गिरफ्तार कर Rajasthan Police को सौंप दिया था. चार अन्य आरोपी राजस्थान की अलग-अलग जेलों में हैं और सभी की जमानत याचिकाएं खारिज हो चुकी हैं.
मोनू का दावा और जांच
Monu Manesar ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया था कि वह घटना के समय गुरुग्राम के एक होटल में था… हालांकि पुलिस जांच में पता चला कि वह व्हाट्सएप के जरिए अन्य आरोपियों के संपर्क में था और अपहरण से पहले की योजना में शामिल था. Rajasthan Police ने कहा कि उसका साजिश में रोल सक्रिय जांच के दायरे में है.

 
         
         
        