 
                  Pahalgam Attack, Operation Sindoor पर चर्चा को लेकर अपनी मांग पर अड़ा विपक्ष. दूसरे दिन भी हंगामा. SIR का मुद्दा भी गर्माया. सदन के बाहर नारेबाजी.
New Delhi : संसद के मानसून सत्र को शुरू हुए दो दिन हो गए हैं लेकिन लगातार दूसरे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा. मंगलवार को भी पहले दिन की तरह लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके चलते दोनों सदनों की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा. विपक्षी दलों सांसदों की मांग है कि Pahalgam Attack, Operation Sindoor जैसे मुद्दों पर सदन में चर्चा हो और PM Modi खुद आकर उनके सवालों के जवाब दें.
SIR मुद्दे पर सदन के बाहर नारेबाजी

इसके अलावा Bihar Voter List की विशेष गहन पुनरीक्षण यानि SIR के मुद्दे पर भी विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार के बाहर जमकर नारेबाजी की. इस प्रदर्शन में Lop Rahul Gandhi, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई सांसद शामिल हुए. आपको बता दें दूसरे दिन की कार्यवाही से पहले संसद भवन में Defence Minister Rajnath Singh और Foreign Minister Dr S. Jaishankar की बैठक हुई. इसमें केंद्रीय मंत्री JP Nadda समेत कई बड़े मंत्री शामिल हुए. वहीं दूसरी तरफ I.N.D.I.A. गठबंधन के नेताओं ने भी अपनी मीटिंग की और सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की.
विपक्ष के सवालों पर रिजिजू का जवाब
विपक्ष के तमाम सवालों के जवाब में संसदीय कार्य मंत्री Kiren Rijiju ने कहा कि “सदन चलाना भी सभी की जिम्मेदारी है. सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है. इसी के साथ Donald Trump के Operation Sindoor पर किए दावों पर भी उचित जवाब दिया जाएगा”.
32 दिन चलेगा मानसून सत्र

21 जुलाई से शुरू होने वाला संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त तक यानि पूरे 32 दिन चलेगा. इन 32 दिन में कुल 18 बैठकें होंगी और 15 से ज्यादा बिल पेश किए जाएंगे. Independence Day Program की वजह से 13-14 अगस्त को संसद की कार्यवाही नहीं होगी. केंद्र सरकार मानसून सत्र में 8 नए बिल पेश करेगी और साथ ही 7 लंबित बिलों पर चर्चा करेगी. इनमें मणिपुर GST संशोधन बिल 2025, Income Tax Bill, नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस बिल जैसे विधेयक शामिल होंगे.

 
         
         
        