Mall road, Shimla
Himachal में मॉनसून विदाई के बाद होटलों में 50% डिस्काउंट… शिमला-मनाली में टूरिस्टों की वापसी. सड़कें बहाल, मनाली से दिल्ली-चंडीगढ़ बसें शुरू.
Shimla : Himachal Pradesh से मॉनसून की विदाई होते ही पर्यटन उद्योग ने राहत की सांस ली है… भारी बारिश से प्रभावित सड़कों की बहाली के साथ ही टूरिस्टों की संख्या बढ़ने लगी है और होटलियर्स ने Bumper Discount का ऐलान कर दिया है. शिमला, मनाली, कुफरी, नारकंडा और चायल जैसे पर्यटन स्थलों पर होटलों में 20% से 50% तक छूट मिल रही है. ₹5,000 का कमरा ₹2,500 और ₹2,000 का ₹1,000 में मिल रहा है.
तबाही के बाद लौटी रौनक

इस साल हुई Monsoon Rain के दौरान हिमाचल में भारी तबाही और मौत का तांडव देखने को मिला था… 900 से ज्यादा सड़कें और नेशनल हाइवे बंद होने की वजह से Tourism पूरी तरह ठप हो गया था. लेकिन अब पिछले 3-4 दिनों से पहाड़ी राज्य में चहल-पहल लौट रही है. शिमला-मनाली में 15-20% ऑक्यूपेंसी हो गई जिसके वीकेंड पर 35% तक पहुंचने का अनुमान है.
पहाड़ों पर अब हालात सामान्य

होटेलियर अनूप ठाकुर ने कहा, “मॉनसून की भारी बारिश के बाद टूरिस्ट हिमाचल आने से डर रहे हैं, लेकिन अब डरने के कोई बात नहीं है. अब हालात सामान्य हो चुके हैं. 50% छूट अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगी ताकि टूरिस्ट लौट सकें”…
1 महीने बाद बस सेवाएं शुरू

Rohtang Darra बहाल होने के बाद मनाली से दिल्ली, चंडीगढ़, जालंधर के लिए Volvo Buses गुरुवार, 25 सितंबर से शुरू हो गई हैं… HRTC ने घोषणा की है कि अब देशभर से बसें मनाली आ सकती हैं. शिमला, कुफरी, मनाली, रोहतांग जैसे Famous Tourist Spots के लिए सड़कें बहाल हो चुकी हैं.
Monsoon Gone, Tourist On
राज्य के ज्यादातर हिस्सों से Monsoon की विदाई हो चुकी है… अगले कुछ दिनों तक बारिश होने के कोई आसार नहीं हैं… पहाड़ों का मौसम सुहाना हो रखा है, ऐसे में Tourists को वापस बुलाने के लिए होटलों में 50% Discount दिया जा रहा है. जिसका असर भी अब दिखने लगा है और करीब साढ़े तीन महीने के अंतराल के बाद Shimla-Manali में टूरिस्टों के लौटने से रौनक आने लगी है.
