Panipat Model Murder Case.

Model Simmi Murder Update. प्यार, जलन और फिर मोहब्बत का The End. हरियाणा की उभरती Model Simmi हत्याकांड पर सबसे बड़ा खुलासा||

Model Simmi Murder Update. प्रेमिका के हाथ पर दूसरे के नाम का टैटू देख भड़क गया आशिक. कार में चाकू गोदकर की हत्या. खुद कबूला गुनाह.

Panipat : Haryana Panipat की रहने वाली Model Simmi उर्फ शीतल चौधरी की मर्डर मिस्ट्री अब सुलझा ली गई है. पुलिस का दावा है कि सिम्मी के प्रेमी सुनील ने ही चाकू से गोदकर मॉडल की हत्या की थी. हत्या के बाद सुनील ने शीतल का शव नहर में फेंक दिया था और खुद के नहर में कार समेत गिरने की झूठी कहानी रची थी. लेकिन जब सोनीपत के खरखौदा में शीतल का शव बरामद हुआ तो इस ब्लाइंड मर्डर केस का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

क्या थी Model की हत्या की वजह?

Model Simmi Murder Update.

पुलिस पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया है कि शीतल को उसके शादीशुदा होने का पता चल गया था जिसके बाद वो सुनील से शादी करने से इनकार कर रही थी. इतना ही नहीं शीतल ने विशाल नाम के एक व्यक्ति से सगाई कर ली थी और उसके नाम का टैटू भी अपने हाथ पर गुदवा लिया था. ये बात सुनील से बर्दाश्त नहीं हुई… उसे शक था कि शीतल किसी और से बात करती थी और उसे अनदेखा कर रही थी. इसी गुस्से में उसने कार में ही शीतल की हत्या कर दी और इस पूरे घटनाक्रम को हादसे की शक्ल देने की कोशिश की थी. सुनील ने पुलिस को बताया कि उसने शीतल की मॉडलिंग करियर में मदद की थी और इसके लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी. लेकिन शीतल के रिश्ता तोड़ने और दूसरी शादी की प्लानिंग ने उसे इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए उकसाया.

उतार-चढाव भरी रही Model की निजी जिंदगी

  • शीतल का परिवार मूल रूप से बिहार का है लेकिन वर्षों से पानीपत में रहता है. शीतल का जन्म भी पानीपत में हुआ. 9 साल उसकी पहले शादी हुई थी जिससे उसके दो बच्चे हैं जो अपने पिता के पास रहते हैं.
  • शीतल को एक्टिंग और मॉडलिंग का जुनून था… इस शौक के कारण वह अपने परिवार और बच्चों पर ध्यान नहीं दे पा रही थी जिसके चलते पति-पत्नी में रोज़ गृहक्लेश होता था. जिसके बाद 4 साल पहले उनका तलाक हो गया. तलाक के बाद शीतल अपनी बहन नेहा के साथ पानीपत में रहने लगी थी.
  • आर्थिक तंगी के चलते शीतल ने करनाल के मॉडल टाउन में सुनील के सुकून होटल में नौकरी शुरू की… यहीं दोनों की दोस्ती प्रेम में बदली. लेकिन जब शीतल को सुनील के शादीशुदा होने का पता चला उसने रिश्ता तोड़ लिया.
  • शीतल ने विशाल नाम के व्यक्ति से परिवार की सहमति से सगाई की और उसके नाम का टैटू गुदवाया. ये बात सुनील को नागवार गुजरी. वह शीतल पर शक करता था और शूटिंग स्थलों पर पहुंचकर उससे झगड़ा करता था. शीतल ने इसकी शिकायत अपने परिवार और पुलिस से भी की लेकिन सुनील माफी मांगकर मामले को रफा-दफा कर देता था.
हत्या की रात की खौफनाक कहानी

Model Simmi Murder Update.

  • 14 जून की रात सुनील को पता चला कि शीतल पानीपत के अहर गांव में एक हरियाणवी म्यूजिक वीडियो की शूटिंग कर रही है. वह शूटिंग खत्म होने पर वहां पहुंचा और शीतल को जबरदस्ती अपनी कार में ले गया. शीतल ने इसका विरोध किया और अपनी बहन नेहा को वीडियो कॉल पर बताया कि सुनील उससे मारपीट और गाली-गलौज कर रहा है.
  • शीतल ने नेहा को बताया कि वह घर आ रही है लेकिन इसके बाद उसका फोन बंद हो गया. सुनील ने उसे अहर गांव में एक भाजपा नेता की गोशाला में कुछ देर रोका और फिर पानीपत शहर की ओर ले गया.
  • शहर में दोनों ने कुछ खाया-पिया लेकिन फिर किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया. सूत्रों के मुताबिक शीतल के फोन पर किसी का कॉल आया था जिससे सुनील और भड़क गया. उसने कार के डैशबोर्ड से चाकू निकाला और शीतल पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई.
  • सुनील ने शीतल के शव को सोनीपत की एक नहर में फेंक दिया. उसने अपनी कार को भी नहर में डुबोया और हादसे का ड्रामा रचकर खुद को अस्पताल में भर्ती करवा दिया.
पुलिस पर लापरवाही के आरोप

शीतल की बहन नेहा का दावा है कि उससे संपर्क टूटने के बाद उसने रातभर पानीपत के 8 मरला, कृष्णपुरा, मॉडल टाउन और पुराना औद्योगिक थानों में शिकायत की कोशिश की लेकिन पुलिस ने क्षेत्राधिकार का हवाला देकर टालमटोल की. आखिरकार 15 जून की रात 10 बजे मतलौडा थाने की उरलाना कला चौकी में गुमशुदगी दर्ज हुई. 16 जून की सुबह शीतल का शव खरखौदा में नहर से बरामद हुआ जिसकी पहचान उसके टैटू से हुई.

मॉडल के लिए बेची थी ज़मीन

Model Simmi Murder Update.

पुलिस ने सुनील को पार्क अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया. उसने हत्या कबूल की और बताया कि उसने शीतल के लिए अपनी जमीन तक बेच दी थी. पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल चाकू और अन्य सबूतों की तलाश कर रही है. पानीपत के SP भूपेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस की लापरवाही की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

मॉडल के परिवार की मांग

हरियाणा मॉडलिंग में उभरते सितारे शीतल की इस तरह दर्दनाक मौत से उसके परिवार से लेकर फैन्स तक सदमें में हैं. सिम्मी के परिवार का कहना है कि उन्होने सुनील के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें की थीं लेकिन समझौते के कारण कार्रवाई नहीं हुई. अब परिवार ने निष्पक्ष जांच और आरोपी के लिए सख्त सजा की मांग की है. शीतल चौधरी की हत्या प्रेम, ईर्ष्या और विश्वासघात की दुखद कहानी है. सुनील की शादीशुदा सच्चाई और शीतल की नई जिंदगी शुरू करने की कोशिश ने इस खौफनाक हत्याकांड को जन्म दिया. हालांकि पुलिस की शुरुआती लापरवाही ने मामले को उलझाया लेकिन अब सुनील को गिरफ्तार करके पुलिस उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी ताकि आरोपी को पुलिस रिमांड में लेकर और गहनता से जांच की जा सके. जिसके बाद केस के पूरे राज खुलने की उम्मीद की जा रही है.

Model Simmi Found Dead. सोनीपत नहर में मिली हरियाणवी मॉडल सिम्मी चौधरी की लाश. टैटू से हुई मॉडल की पहचान, बॉयफ्रेंड सुनील पर हत्या का शक.

More From Author

Pakistan, Israel पर परमाणु बम से हमला करेगा..! असली सच जानिए

Pakistan, Israel पर परमाणु बम से हमला करेगा..! असली सच जानिए

Pilibhit prisoner escape बन गया UP पुलिस की नई वेब सीरीज़

Pilibhit Prisoner Escape: कैदी फरार, पुलिस बेकार! जेल में था बॉबी, सपनों में था बॉन्ड, केजीएमयू में कर दिया इतना बड़ा कांड!

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP