 
                                                      
                                                Mobile Theft Firozabad: फिरोजाबाद में चाट वाला निकला मोबाइल चोर
Mobile Theft Firozabad: चाट पकोड़ी के ठेले से निकला चोर
फ़िरोज़ाबाद, जो अपनी चूड़ियों के लिए मशहूर है, अब Mobile Theft के वायरल तमाशे के लिए चर्चा में है। थाना उत्तर कोतवाली के पास शनिवार दोपहर तीन बजे कुछ ऐसा हुआ कि हर हाथ में चप्पल और हर जुबान पर गाली थी। मोबाइल चोरी का शक हो और वो भी चाट पकोड़ी बेचने वाले पर — फिर तो भीड़ को बस मौका चाहिए था इंसाफ परोसने का।
Mobile Theft Firozabad: महिला ने उठाया हंगामा
घटना का किस्सा भी कम फिल्मी नहीं। एक महिला गर्मागर्म चाट खा रही थी। जीभ में मसाले का स्वाद था, जेब में मोबाइल था। चाट खाते-खाते मोबाइल ठेले पर रख दिया। बस — यहीं से Mobile Theft का खेल शुरू। आरोप है कि ठेल वाले ने मौका पाते ही मोबाइल दबा लिया। जब महिला को शक हुआ तो उसने हंगामा काट दिया। भीड़ जुटी, ठेले वाला घिरा — फिर क्या था, थप्पड़-चप्पल सब चले।
Mobile Theft Firozabad: भीड़ ने लिखा ‘ठेला न्याय’
जो काम पुलिस FIR और कोर्ट में सालों में नहीं कर पाती, वो ठेला यूनियन और मोहल्ले की भीड़ ने मिनटों में कर दिखाया। ठेल वाले को चप्पलों से ऐसे मारा गया जैसे वही मोबाइल खा गया हो। किसी ने वीडियो बना लिया और Mobile Theft की यह ‘ठेला स्टाइल इन्साफ’ अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग पूछ रहे हैं कि FIR पहले लिखी गई या चप्पल?
Mobile Theft Firozabad: मोबाइल बरामद, पुलिस भी हरकत में
भीड़ के प्रहार और महिला के आंसुओं के बाद वही हुआ जो हमेशा होता है। ठेल वाला बोला — “हां जी, मोबाइल यही है!” भीड़ ने मोबाइल बरामद कराया, आरोपी को जीभर कर धोया। अब पुलिस वायरल वीडियो के भरोसे जांच कर रही है। थाना उत्तर पुलिस Mobile Theft को केस मान कर तहकीकात कर रही है। सवाल ये है कि अगर भीड़ न होती तो चोरी पकड़ में आती भी क्या?
Mobile Theft Firozabad: चोरी-ठेला-चप्पल से सिस्टम पर चोट
इस घटना के बाद अब फ़िरोज़ाबाद की गलियों में चूड़ियों से ज़्यादा चप्पल की चर्चा हो रही है। जनता को कानून पर भरोसा कब तक रहेगा? जब चोरी ठेले पर होगी, इंसाफ चप्पल से होगा — तो थाने और कोर्ट का काम क्या रह जाएगा? Mobile Theft का वीडियो एक आईना है कि लोगों को खुद ही चोर पकड़ना पड़ रहा है और पुलिस वीडियो देख कर जांच करती है।
Mobile Theft Firozabad: ठेला बनाम थाना
इस मामले में ठेला जीता या थाना — फैसला तो कोर्ट ही करेगा, अगर केस कोर्ट तक पहुंचा। फिलहाल सोशल मीडिया पर ठेले वाला मोबाइल चोर बन चुका है और पुलिस अपनी खानापूर्ति में लगी है। Mobile Theft की ये घटना बताती है कि गलियों में कानून का डर कम है, ठेले पर चाट ज़्यादा गरम है और चोरी पकड़ने के लिए भीड़ ही काफी है।
Mobile Theft Firozabad: क्या होगा अगला ठेला एपिसोड?
सवाल ये भी है — क्या चोरी की ये ठेला यूनिवर्सिटी अब नया ट्रेंड बनेगी? भीड़ का चप्पल कानून चलेगा या पुलिस भी कुछ करेगी? फ़िरोज़ाबाद में Mobile Theft जैसे तमाशे होते रहते हैं — बस हर बार कोई वीडियो बनाने वाला चाहिए।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: मुकेश कुमार बघेल
📍 लोकेशन: फिरोजाबाद, यूपी
#MobileTheftFirozabad #FirozabadNews #ViralVideo #UPPolice #CrimeNews #ChaatWalaChor #FirozabadThela #UttarPradeshCrime
इन खबरों को भी पढ़ें 👇
Chiraga Village Dark Reality: चिरागा गांव की अंधेरे में डूबी सच्चाई | आज तक नहीं पहुंची रोशनी

 
         
         
         
        