Khabrilal Digital

My WordPress Blog

IPL 2025: MIvsGT

Today Match: MIvsGT

MIvsGT: आज जीतने वाली टीम IPL में करेगी TOP

Today Match: MIvsGT

IPL 2025: IPL अब लीग मुकाबले के उस चरण में पहुंच गया है, जहां हर एक मैच का परिणाम IPL की Points Table में बड़े फेरबदल करेगा.इसी कड़ी में Playoffs के नज़रिए से आज के मुकाबले के साथ ही अगले कुछ दिनों में होने वाले IPL के सभी मैच बेहद अहम होने वाले है.आज IPL में MIvsGT का मुकाबला है.इस मैच का नतीजा IPL 2025 की Points Table कुछ बड़ा बदलाव करते नज़र आएगा.

MIvsGT: जो जीता,वो सिकंदर !

IPL 2025 के Playoffs में वही टीमें पहुंचेगी जो Points Table में शीर्ष पर होगी.ऐसे में अभी वर्तमान में RCB प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर है, जबकि नंबर-2 पंजाब की टीम है. तो वहीं MI तीसरे और GT चौथे पायदान पर है.ऐसे में आज MIvsGT का मुकाबला ये तय करने वाला है कि कौन सी टीम Points table में नंबर-1 के पायदान पर जाने वाली है.मतलब आज MIvsGT के मैच में जो टीम जीतेगी वो IPL की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचकर सिकंदर बन सकती है.

MI vs GT: Today match

GT की ताकत क्या है ?

GT की ताकत इस वक्त IPL में उनका टॉप ऑर्डर है.जिस तरीके से शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, जोश बटलर प्रदर्शन कर रहे हैं उसने विरोधी टीमों की नींद उड़ा रखी है. तो वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो गेंदबाजी में प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मोहम्मद सिराज का अटैक विरोधी खेमों को बैकफुट पर धकेलने पर मजबूर कर रहा है. साथ ही साथ ईशांत शर्मा, साई किशोर की गेंदबाजी भी विरोधियों को वक्त वक्त पर बेबस करती नज़र आई है.

MI की ताकत क्या है?

MI की टीम इस वक्त IPL में फुल एक्शन में नज़र आ रही है.बात चाहे गेंदबाजी की हो या बल्लेबाजी की हर क्षेत्र में MI की टीम विरोधी टीमों पर भारी पड़ती दिख रही है.MI का टॉप ऑर्डर हो या फिर मिडिल ऑर्डर सबकुछ में लय में दिख रहा है.रही बात गेंदबाजी की तो गेंदबाजी में भी स्पिनर के साथ-साथ MI के तेज गेंदबाज भी लय में दिख रहे हैं.

GT की कमज़ोरी क्या है?

GT इस वक्त IPL में अबतक पूरी तरह से अपने टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के प्रदर्शन के ईर्द-गिर्द घूमती नज़र आई है.जबकि मिडिल ऑर्डर में कुछ एक दो मैच को छोड़कर न तो बल्लेबाजों को ज्यादा मौके मिले हैं और न ही मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास करके दिखा पाएं हैं. साथ ही साथ GT के बॉलिंग अटैक में एक-दो बॉलर्स को छोड़कर निरंतरता का अभाव स्पष्ट तौर पर दिखता है.अगर GT इन क्षेत्र में सुधार करती है.तो GT की टीम चैंपियन बनने की राह पर निकल सकती है.

MI की कमज़ोरी क्या है ?

MI की टीम की तेज़ गेंदबाजी में निरंतरता का स्पष्ट अभाव दिखता है.साथ ही साथ MI अभी तक अपने मुख्य 5 गेंदबाज भी तय नहीं कर पाई. हालांकि वो बात अलग है कि अलग अलग मुकाबलों में MI ने जिस भी नए गेंदबाज को गेंदबाजी का मौका दिया वो बेहतर परिणाम देने में कामयाब होता दिखा है.