Miss Universe 2025: फातिमा बॉश ने रचा इतिहास, ताज के साथ मिला लक्ज़री पैकेज
थाईलैंड में आयोजित मिस यूनिवर्स 2025 (Miss Universe 2025) का खिताब मेक्सिको की खूबसूरत और आत्मविश्वासी फातिमा बॉश (Fatima Bosch) ने अपने नाम कर लिया। लगभग 130 देशों की कंटेस्टेंट्स को मात देकर फातिमा ने न सिर्फ मेक्सिको का नाम रोशन किया, बल्कि दुनिया को ये भी दिखा दिया कि सच्चा आत्मविश्वास किसी भी आलोचना से बड़ा होता है।
ताज के साथ क्या-क्या मिलता है Miss Universe को?
1. Miss Universe करोड़ों की इनाम राशि
मिस यूनिवर्स ऑर्गनाइजेशन ने आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार इस साल की विनर को करीब $250,000 (लगभग 2 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी दी जाती है। पिछले साल की विनर को भी इतनी ही राशि मिली थी।
2. न्यूयॉर्क में लक्ज़री अपार्टमेंट
मिस यूनिवर्स को एक साल के लिए न्यूयॉर्क जैसे महंगे शहर में लक्ज़री अपार्टमेंट दिया जाता है। ये रॉयल लाइफस्टाइल का हिस्सा होता है, जिसमें उन्हें कई सुविधाएं मिलती हैं।

3. 44 करोड़ रुपये का ताज
विजेता को पहनाया जाने वाला मिस यूनिवर्स का ताज दुनिया के सबसे महंगे ताजों में शामिल है। इस बार पहनाए गए ताज की कीमत लगभग 5 मिलियन डॉलर (44 करोड़ रुपये) बताई जाती है।
4. हर महीने 44 लाख रुपये का स्टाइपेंड
मिस यूनिवर्स को हर महीने करीब 44 लाख रुपये का स्टाइपेंड दिया जाता है, जिसे वे ट्रैवल, पब्लिक अपीयरेंस और ब्रांड एक्टिविटीज में इस्तेमाल कर सकती हैं।
भारत की मनिका विश्वकर्मा भी रहीं दमदार
भारत की प्रतिनिधि मनिका विश्वकर्मा ने मुकाबले की शानदार शुरुआत की और टॉप 30 तक पहुंचीं। हालांकि वे स्विमसूट राउंड के बाद बाहर हो गईं, लेकिन उनकी खूबसूरती और इंटेलिजेंस सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रही।
‘डंब हेड’ कहकर अपमानित करने वाले को दिया करारा जवाब
फातिमा का सफर आसान नहीं था। थाईलैंड की सैश सेरेमनी के दौरान पेजेंट डायरेक्टर नवात इटसाराग्रिसिल ने उन्हें सबके सामने ‘डंब हेड’ कह दिया था। इस घटना के बाद फातिमा स्टेज से वॉकआउट कर गईं और कई देशों की कंटेस्टेंट्स भी उनके समर्थन में बाहर चली गईं। बाद में नवात ने माफी मांगी और सभी प्रतियोगी वापस शामिल हुईं।

इस अपमान के बाद भी फातिमा ने न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि सभी राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस यूनिवर्स 2025 का ताज अपने नाम कर लिया। ये जीत उनके साहस, धैर्य और मजबूत व्यक्तित्व की कहानी है।
ब्यूटी विद ब्रेन: हर राउंड में Miss Universe Fatima Bosch का जलवा
फातिमा ने हर राउंड—चाहे वो सवाल-जवाब हो, कैजुअल वियर हो या रेड कार्पेट—अपने आत्मविश्वास और ग्लैमर से सबको प्रभावित किया। उनके एलीगेंट गाउन, फैशन स्टाइल और परफेक्ट मेकअप ने फैशन क्रिटिक्स और सोशल मीडिया फैंस का दिल जीत लिया। आज फातिमा सिर्फ मिस यूनिवर्स नहीं, बल्कि ग्लोबल फैशन आइकन बन चुकी हैं।
Shahrukhz Danube: Shahrukh Khan के नाम पर Dubai में लगाए गए 4000 करोड़, ये है King Khan का जलवा !

https://shorturl.fm/66TtB
https://shorturl.fm/oOnhd
https://shorturl.fm/VWsj5