आम आदमी की नींद उड़ने वाली है.दरअसल आम आदमी के जीवन में दूध एक बड़ी मुसीबत लेकर आया है.क्योंकि दूध बेचने वाली कंपनियोंं ने दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है.मदर डेयरी और अमूल के बाद एक और कंपनी दूध के दाम बढ़ाने वाली कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है.मदर डेयरी,अमूल के बाद अब पराग ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं.पराग ने आधा लीटर और एक लीटर पैक्ड दूध के दाम में 1 रुपए की वृद्धि की है.
नए दाम जान लीजिए
पराग का पैक्ड दूध अब बाकी कंपनियों की तरह महंगा हो गया है.पराग का फुलक्रीम 1 लीटर दूध अब 68 रुपए की जगह 69 रुपए में मिलेगा, जबकि आधा लीटर पैक्ड दूध 34 की जगह 35 रुपए में मिलेगा. साथ ही साथ टोंड मिल्क भी महंगा हो गया है, अब टोंड मिल्क का 1 लीटर का पैक 56 रुपए की जगह 57 रुपए में मिलेगा जबकि आधा लीटर का दूध का पैकेट 28 रुपए की जगह 29 रुपए में आपको मिलेगा.आपको बता दें कि मदर डेयरी,अमूल जैसी बड़ी कंपनियां पहले ही दूध के दाम बढ़ा चुकी हैं.
More Stories
Weather Alert: सावधान! इन राज्यों में मौसम का बिगड़ सकता है मिजाज…ORANGE ALERT जारी।
Pahalgam का बदला हम लेंगे… Lawrence Bishnoi की धमकी पाकिस्तान पर दिखा असर, तिलमिलाया ‘Pakistani Don’
BREAKING NEWS:श्रीलंकाई समुद्री लुटेरों का हमला,तमिलनाडु के 17 मछुआरे घायल