फरीदाबाद से गुरुग्राम का सफर अब होगा आसान, Metro Train चलाने का CM सैनी ने किया ऐलान
अगर आप फरीदाबाद से गुरुग्राम रोज जाते हैं, तो इस रास्ते में लगने वाले जाम से आपको दो चार होना पड़ता होगा। और अगर मेट्रो(metro train) लेते हैं,तो इसका लंबा रूट आपको थका देता होगा। लेकिन जल्द ही आपको इस मुसीबत से छुटकारा मिलने वाला है। जी हां सही सुन रहे हैं आप। सैनी सरकार ने आपकी परेशानी को दूर करने की तैयारी शुरू कर दी है,और इसका ऐलान भी कर दिया है। जिससे आने वाले वक्त में आपको फरीदाबाद से गुरुग्राम और गुरुग्राम से फरीदाबाद आने- जाने में कोई परेशानी नहीं होगी।यही नहीं यात्रा के दौरान लगने वाला वक्त भी बचेगा।

फरीबाद से गुरुग्राम तक चलेगी मेट्रो(METRO)
सालों से जिस मेट्रो(Metro train) सफर का आपको इंतजार था, अब उसके धरातल पर उतरने का वक्त आ गया है। जी हां, ये बात बिल्कुल सही है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने डबुआ में आयोजित एक सभा में इसका ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि, जनता की इस मांग पर सरकार विचार कर रही है।और जल्द इसका मसौदा तैयार कर इसे मूर्त रूप दिया जाएगा।

मेट्रो की सालों से हो रही हैं मांग
Metro Train किसी शहर की शान होती है। क्योंकि Metro Train से रोजाना लाखों लोग सफर करते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि, फरीदाबाद और गुरुग्राम हरियाणा के दो प्रमुख शहर हैं। जहां लाखों लोग रोज फरीदाबाद से गुरुग्राम आते जाते हैं।औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इन शहरों में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन इन दोनों शहरों के बीच सीधी मेट्रो(Metro train) नहीं होने के कारण लोगों को खासी परेशानी भी होती है।लिहाजा सालों से लोग इस रूट पर मेट्रो(Metro train) चलाने की मांग कर रहे हैं।

फरीदाबाद और गुरुग्राम में हैं बड़े उद्योग
हर बजट में फरीदाबाद के लोगों को इस बात का इंतजार रहता है कि, सरकार उनकी इस मांग पर विचार कर रही है या नहीं।लेकिन अब जब सीएम सैनी ने खुद इसका ऐलान कर दिया है। तो लोगों को लगने लगा है कि, आज नहीं तो कल उनकी उम्मीद अब जरूर पूरी होगी।दिल्ली से सटे होने के कारण फरीदाबाद और गुरुग्राम दोनों ही NCR के क्षेत्र में आते हैं।बावजूद इसके दोनों शहरों के बीच अभी तक मेट्रो(Metro Train) की सीधी कनेक्टिविटी नहीं हो पाई थी।थी।जबकि दिल्ली से ही सटे एनसीआर के एक और क्षेत्र नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच यूपी सरकार ने बहुत पहले ही मेट्रो(Metro Train} चला दिया था।
अब सैनी सरकार ने ले लिया है संकल्प
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के उलट फरीदाबाद और गुरुग्राम के बीच अभी तक मेट्रो(Metro Train) का प्रस्ताव भी नहीं बन पाया था। लेकिन अब सैनी सरकार इस प्रोजक्ट को धरातल पर उतारने जा रही है। जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी।
More Stories
Punjab Haryana Water Dispute… जल विवाद पर जारी ‘महाभारत’. हुड्डा बोले – केंद्र अपनी ज़िम्मेदारी निभाए
Beti Bachao Beti Padhao. हरियाणा में फिर गड़बड़ाया लिंगानुपात. सरकार ने STF को किया एक्टिव
Gurugram News: ट्रॉली बैग में मिली लड़की,पहचान बताने वाले को पुलिस देगी 25000 रुपए