मेट्रो का 1575 KM का विस्तार,बदल जाएगी UP की तस्वीर
उत्तर प्रदेश (UP) अब एक नए परिवहन युग में प्रवेश कर चुका है। लखनऊ, कानपुर और आगरा जैसे बड़े शहरों में मेट्रो की सफलता के बाद यूपी सरकार ने पूरे राज्य में मेट्रो नेटवर्क का विशाल खाका तैयार किया है। गोरखपुर, बरेली, प्रयागराज, मेरठ, झांसी, अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन समेत हर प्रमुख शहर में मेट्रो दौड़ाने की तैयारी है। ये 1,575 किलोमीटर का मेगा नेटवर्क न सिर्फ परिवोन व्यवस्था को बदल देगा, बल्कि छोटे शहरों को भी आधुनिक शहरी सुविधाओं से जोड़ देगा।
UP: लखनऊ, कानपुर, आगरा में होगा बड़ा विस्तार
UPMRC के अनुसार लखनऊ में 225 किमी, कानपुर में 200 किमी और आगरा में 100 किमी तक मेट्रो के विस्तार की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। लखनऊ, कानपुर और आगरा के विस्तार पर हर वर्ष करीब 1,040 करोड़ रुपये का निवेश होगा और प्रत्येक प्रोजेक्ट को पूरा होने में लगभग 5 साल लगेंगे।
वित्तीय मॉडल गृह ऋण के समान है, जिसमें 50% राशि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर देती हैं, जबकि बाकी 50% अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से ऋण के रूप में प्राप्त होती है।

गोरखपुर, बरेली, मेरठ, प्रयागराज समेत 12 शहरों में नया मेट्रो नेटवर्क
यूपी सरकार छोटे शहरों को भी मेट्रो कनेक्टिविटी से जोड़ने जा रही है।
✔ नोएडा-ग्रेटर नोएडा – 150 किमी
✔ वाराणसी – 150 किमी
✔ प्रयागराज – 150 किमी
✔ गोरखपुर, बरेली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन, झांसी, अयोध्या, मुरादाबाद, सहारनपुर – 50-50 किमी
इस बड़े नेटवर्क में से लगभग 790 किमी मेट्रो 2035 तक तैयार कर दी जाएगी। सभी शहरों में मिलाकर 1,527 करोड़ रुपये के निवेश की आवश्यकता होगी।
भारत बनेगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क
UPMRC के मुताबिक भारत आज दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क है और जल्द ही अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दूसरा सबसे बड़ा बनने जा रहा है। यूपी ने छह शहरों में मेट्रो संचालन शुरू कर देश में अपनी अग्रणी भूमिका साबित की है। खास बात ये है कि UPMRC के सभी मेट्रो सिस्टम वर्तमान में लाभ में हैं और प्रति किमी अधिकतम राजस्व अर्जित कर रहे हैं।
बेहतर कनेक्टिविटी के लिए नई साझेदारियां
यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए Uber और Rapido के साथ समझौते किए गए हैं ताकि लास्ट-माइल कनेक्टिविटी और मजबूत हो सके। सभी स्टेशनों पर पार्किंग सुविधाओं का भी विस्तार किया जा रहा है। TOD (Transit-Oriented Development) लागू करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है, जिससे गैर-किराया राजस्व लगातार बढ़ रहा है।
UP की तस्वीर बदलने वाला मेगा प्लान
1,575 किमी के इस मेट्रो नेटवर्क से न सिर्फ यात्रा आरामदायक होगी, बल्कि राज्य के लोगों के जीवनस्तर में भी सुधार आएगा। छोटे शहरों में मेट्रो चलने से रोजगार, निवेश और विकास की गति कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। ये परियोजना यूपी को भविष्य तैयार, सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक परिवहन मॉडल की दिशा में आगे बढ़ा रही है।
Putin का भारत दौरा, बड़ी Defense Deal की तैयारी, Tension में Pakistan-China !

https://shorturl.fm/yYR2i
https://shorturl.fm/16bRH
https://shorturl.fm/F36D1
https://shorturl.fm/IiAD1