 
                  मॉरीशस PM रामगुलाम का वाराणसी दौरा… PM मोदी बोले- भारत-मॉरीशस परिवार, रामगुलाम ने कहा- ‘मोदी की जीत का राज समझ आया’
Varanasi : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर, गुरुवार को वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का स्वागत किया… रामगुलाम 9 से 16 सितंबर तक की आधिकारिक यात्रा पर भारत आए हैं. ये मुलाकात मार्च 2025 में मोदी के मॉरीशस दौरे के बाद दोनों देशों के ‘एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ को मजबूत करने का हिस्सा है. द्विपक्षीय वार्ता में स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, इंफ्रास्ट्रक्चर, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर और ब्लू इकोनॉमी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. मोदी ने कहा, “भारत और मॉरीशस पार्टनर नहीं, परिवार हैं. यह मिलन आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बंधन का प्रतीक हॉ”. रामगुलाम ने काशी के स्वागत पर कहा, “आपको मिलने वाली लोकप्रियता देखकर समझ आया कि आप बड़ी जीत कैसे दर्ज करते हैं”.
भारत दौरा, कार्यक्रम और महत्व

Mauritius PM डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की ये यात्रा उनके वर्तमान कार्यकाल की पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है… वे 9 सितंबर को मुंबई पहुंचे जहां व्यवसायिक कार्यक्रमों में भाग लिया. 10 सितंबर को वाराणसी पहुंचे, जहां यूपी गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने उनका स्वागत किया. भारत दौरे के दौरान रामगुलाम की पत्नी वीणा रामगुलाम भी उनके साथ मौजूद हैं. PM Modi ने मॉरीशस को ‘ग्लोबल साउथ’ का महत्वपूर्ण भाग बताया… रामगुलाम ने कहा, “भारत हमारी प्रगति में हमेशा साथ रहा”.
मॉरीशस पीएम के प्रमुख कार्यक्रम
- 11 सितंबर (वाराणसी) – PM मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक, जिसमें स्थानीय मुद्रा में द्विपक्षीय व्यापार को सुगम बनाने पर सहमति. रामगुलाम ने चागोस समझौते पर मोदी को बधाई दी, जो मॉरीशस की संप्रभुता की ऐतिहासिक जीत है. इसके बाद शाम को नमो घाट से क्रूज पर दशाश्वमेध घाट पहुंचकर गंगा आरती देखेंगे. पीएम के सम्मान में योगी सरकार ने होटल ताज में डिनर आयोजित किया है.
- 12 सितंबर – काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और उसके बाद अयोध्या के लिए रवाना होंगे जहां अपनी पत्नी सहित रामलला का आशीर्वाद लेंगे.
- 13-14 सितंबर – देहरादून में कार्यक्रम.
- 15 सितंबर – तिरुपति बालाजी के दर्शन.
- 16 सितंबर – दिल्ली पहुंचकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात, राजघाट पर श्रद्धांजलि, सदैव अटल पर पुष्पार्पण, न्यू संसद भवन दर्शन.
वाराणसी में भव्य स्वागत और रोड शो

इस खास मौके पर PM Modi ने पुलिस लाइन से 3 किमी लंबा रोड शो किया जिसमें हजारों लोग सड़कों पर उमड़े… जनता ने अपने PM और मेहमानों पर फूल बरसाए और शंखनाद किया. उत्साह देखकर मोदी ने ड्राइवर से गाड़ी को लोगों के करीब ले जाने को कहा. रामगुलाम ने कहा, “मुझे और मेरी पत्नी को मिले स्वागत से आश्चर्य हुआ. किसी अन्य PM को ऐसा स्वागत शायद न मिला हो. यह आपका निर्वाचन क्षेत्र है, इसलिए आपकी जीत का राज समझ आया”.
दोनों देशों में समझौते और सहयोग

स्थानीय मुद्रा व्यापार – दोनों देश स्थानीय मुद्रा में व्यापार को बढ़ावा देंगे, जो वैश्विक अनिश्चितता में फायदेमंद होगा.
क्षेत्रीय सहयोग – स्वास्थ्य, शिक्षा, विज्ञान-प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और इंफ्रास्ट्रक्चर में नई पहल.
ब्लू इकोनॉमी – समुद्री सुरक्षा और विकास पर फोकस.
डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर – डिजिटल पब्लिक गुड्स का आदान-प्रदान.
दूसरी बार भारत आए मॉरीशस PM
Mauritius PM Ramgulam का ये भारत दौरा 2014 के बाद दूसरा है… तब वे मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में इकलौते गैर-सार्क नेता थे… मार्च 2025 में PM Modi के मॉरीशस दौरे ने संबंधों को ‘एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ का दर्जा दिया.
विरोध प्रदर्शन पर कार्रवाई
10 सितंबर देर रात UP कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय समेत कांग्रेस-सपा के 200 नेताओं को House Arrest किया गया… UP कांग्रेस ने “वोट चोरी” के आरोप में वाराणसी में प्रदर्शन का ऐलान किया था.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/uMDBg
https://shorturl.fm/waZvQ