 
                                                      
                                                Maulana Justice-पीलीभीत
Maulana Justice: जब मौलाना बन जाए ऑन द स्पॉट जज
न कोर्ट, न कचहरी, न पुलिस… यहां चलता है ‘Maulana Justice’! पीलीभीत के अमरिया थाना क्षेत्र में मौलाना हाफिज शमसुद्दीन ने बहनोई को घर बुलाया, फिर पेड़ से बांधा और लाठी-डंडों से On The Spot इंसाफ कर डाला।
गांव बरा मंझलिया में इंसाफ की ये तालिबानी अदालत खुली — वीडियो बना, वायरल हुआ, गांव में दहशत दौड़ गई। पीड़ित यामीन का कसूर क्या था? यही कि वो मौलाना का सगा बहनोई है!
मामूली बहस, लाठी का फैसला
असल झगड़ा क्या था? गांव वालों के मुताबिक यामीन का सगा बहनोई मौलाना शमसुद्दीन उसे किसी घरेलू बात पर डांट रहा था। यामीन ने बहस कर दी — बस! मौलाना को लगा कि उसका ‘हुक्म’ टाल दिया गया। गुस्सा इतना कि घर बुलाया, रस्सी से पेड़ से बांधा, फिर पूरा कुनबा टूट पड़ा — बेटा, भाई, साढ़ू, सब On The Spot जज बन गए।
Maulana Justice: पेड़ से बांधकर हुआ ‘फैसला’
वीडियो में साफ दिखता है — यामीन की कलाई रस्सी से बंधी है, मौलाना समेत उसका कुनबा लाठी-डंडे से बरस रहा है। न पुलिस आई, न FIR हुई — पहले तो सब On The Spot! वीडियो इतना दर्दनाक है कि, हम आपको दिखा भी नहीं सकते।
गांववालों के मुताबिक हाफिज साहब पहले ताबीज-झाड़फूंक से ‘भूत भगाते’ थे। अब उनका धंधा मंदा पड़ा तो नई स्कीम निकाल ली — खुद ही जज, खुद ही पुलिस, खुद ही जल्लाद — ये है ‘Maulana Justice’!
बेटा, भाई, साढ़ू… सब On The Spot
यामीन की पिटाई अकेले मौलाना ने नहीं की। पूरा परिवार कंधे से कंधा मिलाकर ‘इंसाफ’ बांटता है — बेटा, भाई, साढ़ू — सब शामिल। गांववालों को डर है, कल किसी ने आवाज उठाई तो वही रस्सी किसी और के हाथ में होगी।
Maulana Justice: पुलिस को अब मिला होश
वीडियो वायरल हुआ तो अमरिया थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार ने कहा — “मामले की जांच कर रहे हैं, दोषियों पर कार्रवाई होगी।” सवाल ये है कि जब गांव में पेड़ से बांधकर ‘On The Spot Justice’ हो रहा था तब पुलिस कहां थी?
Maulana Justice: मौलाना की अदालत, गांव में खौफ
गांव के लोगों का कहना है — ये मौलाना अब कानून से बड़ा बन बैठा है। जिसने मना किया, उसे पेड़ से बांध दिया जाएगा। छोटे-मोटे झगड़े के फैसले कोर्ट में नहीं, मौलाना के दरबार में होंगे — वो भी लाठी से!
Maulana Justice: Viral वीडियो ने खोली पोल
यामीन जैसे कितनों को मौलाना ने ‘इंसाफ’ दिया, किसी को नहीं पता। ये वीडियो न आता तो मामला दबा रहता। अब सवाल है — क्या इस ‘Maulana Justice’ का खेल खत्म होगा? या रस्सी-लाठी चलता रहेगा?
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: शकुश मिश्रा
📍 लोकेशन: पीलीभीत, यूपी

 
         
         
         
        