Mau News: प. बंगाल का मास्टरमाइंड, गाज़ियाबाद के सहयोगी, ठगों का शातिर गिरोह, मऊ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया

Mau News: प. बंगाल का मास्टरमाइंड, गाज़ियाबाद के सहयोगी, ठगों का शातिर गिरोह, मऊ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया

Mau News: मऊ में पुलिस ने अंतरप्रांतीय ठग गिरोह का किया भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार

Mau News Update

Mau News: मऊ जनपद में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. कोतवाली थाना क्षेत्र के सहादतपुरा में एक होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने अंतरप्रांतीय ठग गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 20 डॉलर के 12 नोट और 1 डॉलर के 50 नोट बरामद किए गए. ये गिरोह मऊ के लोगों को ठगने की साजिश रच रहा था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सहादतपुरा के एक होटल में कुछ संदिग्ध लोग ठगी की योजना बना रहे हैं. इसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल छापा मारा और 8 लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की साजिश में शामिल होने की बात स्वीकारी.

पश्चिम बंगाल का मास्टरमाइंड, गाज़ियाबाद के सहयोगी 

गिरफ्तार ठगों में से एक पश्चिम बंगाल का निवासी है, जिसे गिरोह का सरगना बताया जा रहा है. शेष सात सदस्य उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद के हैं. ये गिरोह विभिन्न जिलों में घूमकर “डॉलर बेचने” के नाम पर लोगों को ठगता था. इस बार इनका निशाना मऊ के व्यापारी और आम लोग थे.

Mau News: प. बंगाल का मास्टरमाइंड, गाज़ियाबाद के सहयोगी, ठगों का शातिर गिरोह, मऊ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया

ऐसे देते थे ठगी को अंजाम 

गिरोह लोगों को लालच देकर फंसाता था. ये दावा करते थे कि उनके पास असली डॉलर हैं, जिन्हें कम कीमत पर बेचा जा सकता है. शुरुआत में असली नोट दिखाकर भरोसा जीतते, फिर नकली नोट या कागज की गड्डी थमाकर फरार हो जाते थे.

पुलिस की सतर्कता से बची लोगों की कमाई 

मऊ के पुलिस अधीक्षक श्री इलामारन जी ने बताया कि गिरोह की योजना कई लोगों को ठगने की थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता से बड़ा फर्जीवाड़ा टल गया. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच जारी है.

स्थानीय लोगों ने की  पुलिस की तारीफ 

इस कार्रवाई से मऊ के लोगों में राहत की लहर है. स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि ऐसे गिरोह भोले-भाले लोगों को आसानी से शिकार बनाते हैं. पुलिस की सजगता ने न केवल लोगों की मेहनत की कमाई बचाई, बल्कि एक बड़े ठगी रैकेट का पर्दाफाश भी किया.

More From Author

Vrindavan News: छत्तीसगढ़ कुंज में 13 अगस्त से भागवत कथा

Vrindavan News: छत्तीसगढ़ कुंज में 13 अगस्त से भागवत कथा

Meerut News: लापता Amit Arya के Case में वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Meerut News: लापता Amit Arya के Case में वायरल वीडियो से मचा हड़कंप !

4 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP