 
                  Mau Firing Incident Exposed: नियामूपुर में रात के साये में गोलीबारी
मऊ में शातिर अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसा है। नियामूपुर गांव में फिरौती और हत्या की साजिश का पुलिस ने खुलासा कर दिया और दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा। 19 जुलाई 2025 की रात नियामूपुर गांव में सन्नाटा तब टूटा था जब दो मोटरसाइकिल सवारों ने अरुण कुमार नाम के व्यक्ति के घर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। फिरौती की मांग और जान से मारने की धमकी के साथ यह हमला सुनियोजित था। अरुण ने हिम्मत दिखाई और हमलावरों की मांग ठुकरा दी – लेकिन उनकी जान बाल-बाल बची। इस घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी।

Mau Firing Incident Exposed: मुखबिर की सूचना ने खेल बदला
मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के नेतृत्व में अपराधियों के खिलाफ अभियान तेज था। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्रि और क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पाण्डेय की निगरानी में सरायलखन्सी पुलिस ने जांच शुरू की। 28 जुलाई 2025 को एक मुखबिर की गुप्त सूचना ने खेल बदल दिया। बडागांव राजभर बस्ती के पास हनुमान मंदिर के करीब पुलिस ने जाल बिछाया और कामयाबी हासिल हुई। पुलिस की चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध, मनीष यादव और यदुनंदन यादव उर्फ गोल्डन यादव, पकड़े गए। उनके पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल हुई पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई। यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और रणनीति का नतीजा थी, जिसने अपराधियों की साजिश को बेनकाब कर दिया।
Mau Firing Incident Exposed: बंदूकबाजों ने कबूला अपना गुनाह
पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वे लोगों को डराकर फिरौती वसूलने का धंधा करते हैं। अरुण कुमार से एक लाख रुपये की मांग की गई थी, लेकिन उसके इनकार करने पर उन्होंने उसे जान से मारने की योजना बनाई। गोलीबारी का मकसद था डर पैदा करना, मगर अरुण की किस्मत ने उसे बचा लिया। पुलिस ने अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया और बरामद मोटरसाइकिल को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर लिया। इस घटना ने मऊ पुलिस की तत्परता को उजागर किया – जिसने न केवल अपराधियों को पकड़ा बल्कि इलाके में अपराध के खिलाफ मजबूत संदेश दिया। 
Written by khabarilal.digital Desk
🎤संवाददाता: प्रदीप दुबे
📍लोकेशन: मऊ, यूपी
#Maupolice #ransom #firing #accusedarrested #Sarailkhansi #crime #Niyamupur #मऊपुलिस #फिरौती #गोलीबारी #अपराध

 
         
         
         
        