Mau Employment Fair में नौकरी के नए अवसर, नोट कर लो डेट!
पता नोट कर लीजिए – मऊ जिला सेवायोजन कार्यालय, सहादतपुरा – तारीख याद कर लीजिए – 30 जुलाई 2025 – होशियार हो जाएं मऊ के नौजवान – नौकरी का मौका है, चूकिएगा मत! मऊ के ऊपर दिए गए पते पर एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। जिला सेवायोजन अधिकारी अरविंद कुमार पाण्डेय ने जानकारी दी कि इस मेले का आयोजन हनुमत विजय प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया जाएगा। यह मेला बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता और कौशल के आधार पर नौकरी के अवसर प्रदान करने का एक शानदार मंच होगा। मेले में श्रीराम पिस्टन प्राइवेट लिमिटेड (राजस्थान), दूथ ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड (हरियाणा), क्वेस कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड (पुणे), गतिमान प्राइवेट लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक जैसी निजी क्षेत्र की नामी कंपनियां हिस्सा लेंगी।
Mau Employment Fair में 8वीं से ग्रेजुएट तक के…सबके लिए मौका
रोजगार मेले में विभिन्न शैक्षिक योग्यताओं वाले अभ्यर्थियों के लिए अवसर उपलब्ध होंगे।
श्रीराम पिस्टन प्राइवेट लिमिटेड में – 8वीं, 10वीं, 12वीं पास और आईटीआई (सभी ट्रेड) उम्मीदवारों के लिए 11,200 से 11,600 रुपये मासिक वेतन की नौकरियां होंगी।
दूथ ट्रांसमिशन प्राइवेट लिमिटेड में – 10वीं, 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारकों के लिए 11,590 से 18,500 रुपये तक वेतन की नौकरियां उपलब्ध होंगी।
क्वेस कॉर्प प्राइवेट लिमिटेड (पुणे) में – 12वीं पास और आईटीआई (ट्रैक्टर मैकेनिक, फिटर, टर्नर आदि) उम्मीदवारों के लिए 10,500 से 15,500 रुपये वेतन की नौकरियां होंगी।
साक्षात्कार के माध्यम से योग्यता के आधार पर चयन किया जाएगा।
Mau Employment Fair आओ, रजिस्ट्रेशन कराओ, नौकरी पाओ!
मेले में भाग लेने के लिए सभी अभ्यर्थियों का रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत होना अनिवार्य है। पंजीकृत अभ्यर्थियों का चयन कैंपस साक्षात्कार के जरिए होगा, जो रोजगार संगम पोर्टल के माध्यम से संपन्न होगा। यह पंजीकरण प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि केवल गंभीर और योग्य उम्मीदवार ही इस अवसर का लाभ उठा सकें। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने दस्तावेज और पंजीकरण विवरण के साथ मेले में पहुंचें।
Mau Employment Fair अब लग रहा, अब तक क्या रहा हाल?
मऊ जिला – उत्तर प्रदेश का एक औद्योगिक और ऐतिहासिक रूप से समृद्ध क्षेत्र है – लेकिन बेरोजगारी यहां एक गंभीर समस्या बनी हुई है। मऊ में बेरोजगारी के विशिष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं – लेकिन उत्तर प्रदेश के संदर्भ में हाल के आंकड़े स्थिति को स्पष्ट करते हैं। आवधिक श्रम बल सर्वे (PLFS) 2023-24 की रिपोर्ट के अनुसार – उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 2.4% है – जो राष्ट्रीय औसत 3.2% से कम है। हालांकि यह आंकड़ा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भिन्नता दिखाता है – जहां पढ़े-लिखे युवाओं में बेरोजगारी दर अधिक है। मऊ जैसे जिलों में जहां साड़ी उद्योग और छोटे पैमाने के व्यवसाय प्रमुख हैं – नौकरी के अवसर सीमित होने से युवा अक्सर रोजगार की तलाश में बड़े शहरों की ओर पलायन करते हैं।
Employment के मोर्चे पर अभी कहां खड़ा योगी का यूपी?
अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी की स्थिति में पिछले कुछ वर्षों में सुधार देखा गया है। PLFS 2023-24 के अनुसार – राज्य में श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) 60% तक पहुंच गई है, जो 2017-18 में 50% थी। रोजगार दर (WPR) 58.2% है – जिसमें पुरुषों की हिस्सेदारी 76.3% और महिलाओं की 40.3% है। हालांकि अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 83% बेरोजगार युवा हैं – और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में यह समस्या अधिक गंभीर है। खासकर ग्रेजुएट डिग्री धारक महिलाओं में बेरोजगारी दर पुरुषों की तुलना में पांच गुना अधिक है। उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना और कौशल विकास मिशन जैसे कार्यक्रम शुरू किए हैं – जो मऊ जैसे जिलों में रोजगार मेले जैसे आयोजनों के माध्यम से बेरोजगारी को कम करने का प्रयास कर रहे हैं।