मथुरा से रिपोर्ट | संवाददाता अमित शर्मा ।
मथुरा में Mathura Student Protest का तूफान आ चुका है! NSUI जिला अध्यक्ष हरीश पचौरी ने ब्रज चिकित्सा संस्थान की ठगी पर ऐसा बम फोड़ा कि कॉलेज प्रशासन के होश उड़ गए। बीएससी नर्सिंग छात्रों की फीस लूटी, डिग्री का वादा हवा-हवाई! महानगर कांग्रेस के यतेंद्र मुकद्दम और यूथ कांग्रेस के दुर्गेश बघेल ने ऐलान किया—इंसाफ नहीं, तो सड़कों पर कोहराम! शिक्षा विभाग की चुप्पी पर तंज कसते हुए Mathura Student Protest भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है। क्या कॉलेज की दुकान बंद होगी, या ये सिर्फ एक और नौटंकी? पढ़ें मथुरा की इस चटपटी जंग की कहानी!
मथुरा में बवाल: NSUI का कॉलेज पर “ब्रह्मास्त्र” | Mathura Student Protest
मथुरा, जहां कृष्ण की लीलाएं मशहूर हैं, वहां अब NSUI का Mathura Student Protest तांडव मचा रहा है! महानगर कांग्रेस कार्यालय में जिला NSUI अध्यक्ष हरीश पचौरी ने ऐसा तीर चलाया कि ब्रज चिकित्सा संस्थान का प्रशासन बिलबिला उठा। बीएससी नर्सिंग के छात्र चिल्ला-चिल्लाकर बता रहे हैं—कॉलेज ने लाखों की फीस वसूली, पर डिग्री? वो तो “आने वाले कल” का सपना! पचौरी ने इसे “शिक्षा के नाम पर डकैती” करार दिया और बोले, “अब इनकी दुकान बंद होगी, चाहे सड़क पर उतरना पड़े!”
Mathura Student Protest:भ्रष्टाचार की “नर्सिंग” डिग्री
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष यतेंद्र मुकद्दम ने तंज कसा, “ब्रज चिकित्सा संस्थान नर्सिंग नहीं, भ्रष्टाचार का सुपर स्पेशलिटी कोर्स चलाता है!” उनका ऐलान था—स्टूडेंट्स का ये आंंदोलन तब तक नहीं रुकेगा, जब तक कॉलेज हर पैसे का हिसाब नहीं देता। यूथ कांग्रेस के दुर्गेश बघेल ने तो मिर्ची लगाई, “छात्रों का भविष्य लूटने वालों की अब खैर नहीं। हम सड़कों पर उतरकर इनकी पोल खोलेंगे!” X पर
@MathuraVibes
ने लिखा, “कॉलेज की लूट, शिक्षा विभाग की चुप्पी—बस अब बहुत हुआ!
Mathura Student Protest:शिक्षा विभाग की “हाय तौबा” नींद
पूर्व जिला अध्यक्ष प्रवीण ठाकुर ने शिक्षा विभाग को लताड़ा। “ये कॉलेज भ्रष्टाचार की फैक्ट्री चला रहे हैं, और शिक्षा विभाग घोड़े बेचकर सो रहा है। डिग्री के नाम पर ठगी, फीस के नाम पर डकैती—क्या यही है शिक्षा का मंदिर?” ठाकुर ने याद दिलाया कि NSUI ने पहले भी मथुरा में कॉलेजों की मनमानी कुचली थी, और “ब्रज चिकित्सा संस्थान नर्सिंग उसकी ताजा कड़ी है। सवाल ये कि शिक्षा विभाग कब जागेगा? या फिर उसकी नींद में “स्पॉन्सर्ड” खर्राटे शामिल हैं?
सड़कों पर उतरेगा “छात्र तांडव”
छात्रों का ये आंदोलन अब मथुरा की गलियों में कोहराम मचाने को तैयार है। NSUI और यूथ कांग्रेस ने बड़े प्रदर्शन की योजना बनाई है। सचिन, विष्णु, कुलदीप, तनुज, सना, दिव्या, चंचल, खुशी, हर्ष, कृष्ण, धीरज, और दर्जनों छात्रों ने एकजुट होकर नारा बुलंद किया—“इंसाफ दो, लूट बंद करो!” X पर #MathuraStudentProtest ट्रेंड कर रहा है, जहां छात्र लिख रहे हैं, “शिक्षा के ठेकेदारों, अब तुम्हारी बारी!” ये आंदोलन सिर्फ नर्सिंग छात्रों का नहीं, बल्कि हर उस युवा की आवाज है जो शिक्षा के नाम पर ठगा गया।
कॉलेज की चुप्पी, भ्रष्टाचार की गूंज
ब्रज चिकित्सा संस्थान ने मुंह सिल रखा है, मानो चुप्पी ही उनकी डिग्री हो। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज ने फीस के नाम पर लाखों वसूले, पर न सुविधाएं दीं, न डिग्री की गारंटी। NSUI का कहना है कि मथुरा के कई निजी कॉलेज ऐसी ही “लूट की दुकानें” चला रहे हैं। Mathura Student Protest इन सबके खिलाफ बगावत का ऐलान है। क्या ये आंदोलन भ्रष्टाचार की जड़ें हिलाएगा, या फिर ये भी “सिस्टम” की चक्की में पिस जाएगा?
मथुरा का “शिक्षा क्रांति” राग
मथुरा में NSUI और कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ दी है। ये सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि शिक्षा के मंदिर में लूट की दुकान चलाने वालों के लिए खतरे की घंटी है। शिक्षा विभाग की चुप्पी और कॉलेज की मनमानी पर सवाल उठ रहे हैं। क्या मथुरा के छात्र अपनी जंग जीतेंगे, या फिर ये सब “वादों का राग” बनकर रह जाएगा? जवाब मथुरा की सड़कों पर लिखा जाएगा।
मथुरा के इस बवाल की हर अपडेट के लिए khabrilal.digital को फॉलो करें। अपनी राय कमेंट में बताएं—क्या शिक्षा विभाग जागेगा?
#MathuraStudentProtest #NSUIMathura #BrajMedicalScam #MathuraCongress #EducationCorruption #StudentPower #HarishPachauri #UPProtests #YouthCongress #MathuraNews #StudentRights #CollegeFraud