 
                  Mathura News: मथुरा में स्पा सेंटर पर पुलिस का छापा, आधा दर्जन युवतियां और युवक हिरासत में
Mathura News Update
Mathura News: मथुरा के कृष्णा नगर क्षेत्र में शुक्रवार की शाम पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मारा। छापेमारी की यह कार्रवाई अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने के बाद की गई थी। पुलिस ने मौके से करीब आधा दर्जन युवतियों और कुछ युवकों को हिरासत में लिया है।
Mathura News: स्पा सेंटर में हड़कंप
पुलिस की यह कार्रवाई एसपी सिटी राजीव कुमार और सीओ सिटी आशना चौधरी के नेतृत्व में की गई। छापा पड़ते ही स्पा सेंटर में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद युवतियां और युवक इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पहले से तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने सभी को काबू में कर लिया।

‘आपत्तिजनक स्थिति में थे युवक, युवतियां’
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब पुलिस वहां पहुंची तो कई युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग स्पा सेंटर के बाहर जमा हो गए, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
स्पा सेंटर की आड़ में गंदा काम ?
पुलिस ने फिलहाल सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और स्पा सेंटर के संचालन से जुड़ी जानकारी खंगाली जा रही है। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर की आड़ में काफी समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। पुलिस अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 
         
         
        