 
                  Mathura News: कृष्ण जन्मोत्सव पर प्रभु की शरण में CM Yogi
Mathura News: भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिए शुभकामनाएं दीं. साथ ही मुख्यमंत्री ने मथुरा को 645 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं की सौगात दी.
8 साल में 38 बार पहुंचे मथुरा-वृंदावन
सीएम योगी ने इस दौरे के साथ एक नया रिकॉर्ड भी बनाया. वे उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने बीते आठ वर्षों में 38 बार मथुरा और वृंदावन का दौरा किया है.

गुलामी के प्रतीक हटाने पर जोर
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार गुलामी के अंश को समाप्त करने के लिए लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा-“हमने अयोध्या में 500 सालों की गुलामी के प्रतीक को हटा दिया. अब मथुरा में भी यही काम करेंगे.”

मथुरा-वृंदावन की आध्यात्मिक पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि बृजभूमि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं से पावन है. उन्होंने कहा कि जैसे अयोध्या रामजन्मभूमि के नाम से जानी जाती है, वैसे ही मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के रूप में विश्वभर में प्रसिद्ध है. योगी ने बताया कि आज काशी और अयोध्या पूरी आभा के साथ श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं. उसी तरह मथुरा और वृंदावन को भी पौराणिक वैभव लौटाना सरकार की प्राथमिकता है.

साल में दो बार मथुरा आने का सौभाग्य
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें हर साल दो बार जन्माष्टमी और बरसाना रंगोत्सव के अवसर पर मथुरा आने का सौभाग्य प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधाकुंड को विश्वस्तरीय तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
विकास कार्यों को मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री के इस दौरे ने जहां श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ाया, वहीं मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्यों को नई गति देने का आश्वासन भी दिया. योगी ने स्पष्ट किया कि सरकार न केवल भौतिक विकास बल्कि आध्यात्मिक विरासत के संरक्षण के लिए भी गंभीरता से काम कर रही है.

 
         
         
        