लोगों को डरा धमका कर वसूली करने वाला फर्जी DSP गिरफ्तार. वृंदावन पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा. पुलिस वर्दी, जूते, स्टार और नकली CBI Card बरामद
Mathura : मथुरा के वृंदावन में शुक्रवार को पुलिस के हत्थे एक नकली और पूरी तरह से फर्जी डीएसपी चढ़ा है जो लोगों को डरा धमका कर उनसे सरेआम वसूली करता फिर रहा था. फर्जी डीएसपी का नाम सिद्धार्थ चक्रवर्ती बताया गया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर Vrindavan में लोगों को डरा रहा था. उनपर रौब झाड़ते हुए उनसे वसूली कर रहा था. पुलिस को जैसे ही इस मामले की भनक लगी तुरंत जाल बिछा कर फर्जी डीएसपी को धरा और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया.
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है फर्जी DSP

पुलिस के हत्थे चढ़ा 32 वर्षीय सिद्धार्थ चक्रवर्ती पश्चिम बंगाल के हुबली जिले के चंदननगर का रहने वाला है और 2021 में इसी तरह के फर्जीवाड़े के लिए जेल जा चुका है. शुक्रवार को वृंदावन पुलिस को सूचना मिली थी कि केशी घाट इलाके में एक शख्स पुलिस की वर्दी में खुद को डीएसपी बताकर लोगों पर रौब झाड़ रहा है… रंगजी चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सिद्धार्थ से पूछताछ की. शक होने पर उसे थाने लाया गया, जहां पूछताछ में उसका फर्जीवाड़ा सामने आ गया.
हुबली में भी हुआ था गिरफ्तार

सामने आई जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ चक्रवर्ती 5 जुलाई को मथुरा पहुंचा था. 16 जुलाई को वृंदावन आया और एक गेस्ट हाउस में कमरा लिया. वो लगातार टैक्सी से घूमते हुए शराब की ठेकों और अन्य दुकानों से वसूली कर रहा था. पुलिस ने उसके पास से पुलिस की वर्दी, बेल्ट, स्टार, जूते और मोबाइल में बना फर्जी सीबीआई आईडी कार्ड बरामद किया. पूछताछ में पता चला कि सिद्धार्थ चक्रवर्ती 2021 में हुबली में भी पकड़ा गया था. वहां भी सिद्धार्थ फर्जी डीएसपी बनकर वसूली करने की कोशिश कर रहा था जिसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था. यूपी की मथुरा पुलिस अब सिद्धार्थ से ये जानने की कोशिश कर रही है कि उसने और किन-किन पर फर्जीवाड़े किए हैं और कितनी जगहों पर ऐसी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिया है.
