 
                                                      
                                                Mathura Cyber Fraud-DM
Mathura Cyber Fraud:🤳 DM की फोटो DP में, ठग बोले – “मनोज भाई ज़रा पेमेंट कर दो!”

मथुरा/ख़रबरीलाल डिजिटल –
Mathura Cyber Fraud: साइबर ठगी का क्रिएटिव विभाग दिन-ब-दिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अब मथुरा के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह साहब की ही फोटो को WhatsApp DP पर लगाकर ठगों ने पूरी एक स्क्रिप्ट तैयार कर ली — और फिर शुरू हुआ “Hello Manoj, how are you doing?” नामक नाटक का लाइव प्रदर्शन।
Mathura Cyber Fraud:🎭 ठगों की WhatsApp यूनिवर्सिटी से निकली नई स्कीम
व्हाट्सएप नंबर +8562098330804 पर DM साहब की फोटो लगाई गई। उसके बाद जो बातचीत हुई वो किसी इंटरव्यू, किसी डॉक्यूमेंट्री, और किसी घोटाले का मिक्स वर्जन थी:
🕐 12:42 PM – “Hello Manoj, how are you doing?”
🕐 12:43 PM – “Where are you at the moment?”
🕐 12:44 PM – “There’s something I need you to please do for me urgently…”अरे भाई! जैसे ही ठग ने “urgent transaction” की बात शुरू की, मनोज बाबू का माथा ठनका।
उन्होंने फौरन DM साहब को फोन घुमा दिया और पूरा खेल सामने आ गया। और फिर…जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह खुद सामने आए, पूरे मामले के स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर चेतावनी दी।डीएम साहब ने कहा कि-“हम किसी से WhatsApp पर पैसे नहीं मांगते, जो मांगे वो DM नहीं, Dhoom Machale है।”
जिलाधिकारी ने लोगों से अपील की, कि ऐसे किसी भी मैसेज से “भावनात्मक रूप से नहीं, डिजिटल रूप से निपटें।” इधर जिलाधिकार के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर पुलिस ने केस दर्जकर लिया है, और जांच शुरू कर दी है
Mathura Cyber Fraud: अब ठग भी बन गए ‘डिजिटल बाबू’
आजकल के साइबर ठग ChatGPT से स्क्रिप्ट लिखवा रहे हैं और DM की DP लगाकर DM की EMI मांग रहे हैं!
ऐसे में ज़रूरत है थोड़ा डिजिटल सतर्कता की, ताकि “Hello Manoj” कहने वालों को हम “Goodbye Jail” तक पहुंचा सकें। हमारी थोड़ी सी सतर्कता हमें किसी भी आर्थिक नुकसान से बचा सकती है। आपने वो स्लोगन भी सुना होगा,सावधान रहें सुरक्षित रहें। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।साइबर ठगों से बचने का सिर्फ एक ही उपाय है — सतर्क रहना।
ये साइबर अपराधी हर दिन ठगी के नए-नए तरीके ईजाद करते हैं — कभी फर्जी नंबर के ज़रिए, कभी नकली कॉल के बहाने, तो कभी आपके दोस्त बनकर फेसबुक पर आपसे पैसे मांगने लगते हैं। यहां तक कि आपकी फोटो का इस्तेमाल करके भी फर्जीवाड़ा करते हैं ।
इसलिए ज़रूरत है कि आप हर कदम पर सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर बिना जांचे-परखे प्रतिक्रिया न दें।सरकार भी लगातार लोगों को साइबर ठगी से बचाने के लिए जागरूक करती रहती है। समय-समय पर वो तमाम तरीके और हथकंडे साझा किए जाते हैं, जिनका इस्तेमाल ठग आपको चूना लगाने में करते हैं।
सरकार का मकसद है — जनता को ऐसे धोखेबाजों से सचेत करना और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रखना।मथुरा से खबरीलाल.डिजिटल के लिए अमित कुमार की रिपोर्ट
#MathuraNews #CyberFraud #WhatsAppScam #DigitalChor #UPPolice #ChandraPrakashSingh #CyberSafety #KharbarilalDigital

 
         
         
         
        