 
                  Mata Vaishno Devi के अर्धकुमारी में Landslide… यात्रा कर लौट रहे 6 श्रद्धालुओं की मौत, 14 घायल. रोकी गई यात्रा. Jammu में तवी नदी के पास धंसी सड़क.
Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है… माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर अर्धकुमारी के पास भूस्खलन से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 14 घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को कटरा के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर ले जाया गया है. आज सुबह ही खराब मौसम के कारण Vaishno Devi Yatra को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था. दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालु इस हादसे का शिकार बने… इधर जम्मू में तवी नदी के पास चौथे तवी पुल के निकट सड़क धंस गई जिससे कई गाड़ियां फंस गईं. Police और SDRF ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है लेकिन नुकसान का अभी स्पष्ट अपडेट नहीं आया है.
अर्धकुमारी में हुआ भूस्खलन

26 अगस्त दोपहर करीब 3 बजे अर्धकुमारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास भूस्खलन हुआ… यह घटना त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर के मार्ग पर हुई जहां हजारों श्रद्धालु रोजाना गुजरते हैं. भूस्खलन के दौरान तेज धमाका सुनाई दिया और पत्थर मार्ग पर गिर पड़े. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने तुरंत यात्रा रोक दी और बचाव कार्य शुरू कराया. NDRF, SDRF, CRPF और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं. कई श्रद्धालु अभी भी फंसे होने की खबर मिल रही है और बचाव कार्य जारी है. मौसम विभाग ने Red Alert जारी किया है जिसमें अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की चेतावनी दी गई है.
तवी नदी में उफान से हाहाकार

Jammu में तवी नदी उफान पर है और चौथे तवी पुल के पास सड़क धंस गई… भगवती नगर क्षेत्र में यह हादसा हुआ जहां कई वाहन फंस गए. कई तस्वीरों में सड़क का बड़ा हिस्सा नदी में बहता दिख रहा है… तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है जिससे Jammu Railway Station भी जलमग्न हो गया. बाढ़ अलर्ट जारी है और प्रशासन ने लोगों को नदी किनारों से दूर रहने की सलाह दी है. बचाव दल मौके पर हैं और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है.

 
         
         
        