Haryanvi Singer Masoom Sharma ने बिग बॉस-19 का ऑफर ठुकराया… बोले- ‘घूमने-फिरने वाला इंसान, बंधन में नहीं रह सकता’. जल्द आएगी नई फिल्म ‘लाइसेंस’
Panchkula : हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के Star Singer Masoom Sharma ने बिग बॉस सीजन-19 का ऑफर ठुकरा दिया है… Media Sources से पता चला है कि कलर्स की क्रिएटिव टीम ने सिंगर से संपर्क किया था लेकिन Masoom ने साफ मना कर दिया….
“मैं रियलिटी शो में नहीं फिट बैठूंगा”

पंचकूला में मीडिया से बातचीत करते हुए Masoom Sharma ने कहा, “मैं घूमने-फिरने वाला इंसान हूं, किसी बंधन में नहीं रह सकता… रियलिटी शो में मैं नहीं फिट बैठूंगा”. यह फैसला उनके विवादास्पद गानों जैसे ‘ट्यूशन बदमाशी का’, ’60 मुकदमे’, ‘खटोआ’ पर हरियाणा सरकार के बैन के बीच आया है जो पिछले दिनों YouTube से हटाए गए थे.
बिग बॉस-19 ऑफर क्यों ठुकराया?
Masoom ने कहा, “बिग बॉस जैसे शो में बंदिशें बहुत हैं जो मुझे सूट नहीं करेंगी… मैं फ्री बर्ड हूं”. ऑफर के बारे में पूछने पर उन्होंने हंसते हुए कहा, “क्रिएटिव टीम ने संपर्क किया था, लेकिन मैंने मन बना लिया है”.
बैन गानों पर मासूम का रुख

Haryana Government ने ‘ट्यूशन बदमाशी का’, ’60 मुकदमे’, ‘खटोआ’ जैसे कुछ गाने बैन किए जो गन कल्चर को बढ़ावा देते हैं… इस पर Masoom Sharma ने कहा, “सरकार की पूरी गलती नहीं, कुछ अधिकारी टांग खींचते हैं. लाइव शो में डिमांड पर गाऊंगा”.
दिसंबर में आ रही फिल्म ‘लाइसेंस‘
वे दिसंबर में नई फिल्म ‘लाइसेंस’ ला रहे हैं, जो हरियाणवी सिनेमा को बूस्ट देगी. Masoom Sharma ने बॉलीवुड स्टार्स पर भी तंज कसा और कहा, “हरियाणा से बॉलीवुड गए कलाकारों ने स्थानीय इंडस्ट्री को नहीं बढ़ाया… पंचकूला में कोठी बनाकर गांव भूल गए. हरियाणवी म्यूजिक तेजी से ग्रो कर रहा, अब सिनेमा का भी समय है”.
हरियाणवी सिनेमा का भविष्य
Masoom Sharma ने कहा, “म्यूजिक बूस्ट ले चुका, अब सिनेमा की बारी… आने वाली फिल्म ‘लाइसेंस’ में हरियाणवी-पंजाबी-हिंदी कल्चर का मिश्रण है जिसका टारगेट राष्ट्रीय दर्शक रहेंगे”.
7 हरियाणवी जो बिग बॉस में गए

Bigg Boss में अब तक कुल 7 हरियाणवी कंटेस्टेंट्स ने अपनी गहरी छाप छोड़ी है… वो इस तरह हैं…
सपना चौधरी (बिग बॉस 11, साल 2017) – डांसर-सिंगर, देसी स्टाइल से सुर्खियां.
एल्विश यादव (बिग बॉस OTT 2, साल 2022) – यूट्यूबर, विजेता बने.
नीरज घेवर (बिग बॉस 11, साल 2017) – बॉक्सर, विवादास्पद एंट्री.
सोनाली फोगाट (बिग बॉस 10, साल 2016) – BJP नेता-एक्ट्रेस, मौत हो चुकी है.
रोमिल चौधरी (बिग बॉस 10, साल 2016) – फेमस एडवोकेट.
निर्मल सिंह (बिग बॉस 10, साल 2016) – पूर्व पुलिस अधिकारी.
लवकेश कटारिया (बिग बॉस 12, साल 2018) – सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर.

https://shorturl.fm/wM1kI