Masoom Sharma In Top 10. YouTube पर बजा हरियाणवी सिंगर का डंका. यूट्यूब चार्ट की Top-10 List में 7वें नंबर पर मासूम. Honey Singh, AR Rehman को छोड़ा पीछे.
Chandigarh : Haryanvi Singer Masoom Sharma ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिय है. हाल ही में YouTube ने अपना Top 10 Artists Chart जारी किया है जिसमें सातवां स्थान हासिल कर मासूम शर्मा ने सनसनी मचा दी है. Google के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म YouTube की Most Popular Singer List में शामिल मासूम शर्मा ने Yo Yo Honey Singh, Sonu Nigam, AR Rahman और Atif Aslam जैसे बड़े दिग्गज कलाकारों को पीछे छोड़ दिया है. YouTube के अनुसार मासूम शर्मा के गानों को एक सप्ताह में 13.28 करोड़ लोगों ने देखा है. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Alka Yagnik हैं… दूसरे पर Udit Narayan और तीसरे नंबर पर Kumar Sanu हैं. पंजाबी सिंगर हनी सिंह इस लिस्ट में 13वें और AR रहमान 17वें नंबर पर हैं.
साथ-साथ चले विवाद

Masoom Sharma दरअसल तब सुर्खियों में आए जब हरियाणा सरकार ने Gun Culture को बढ़ावा देने का आरोप लगाकर उनके 10 गानों समेत कुल 30 गानों को यूट्यूब से हटा दिया… इनमें Tuition Badmashi Ka, 60 Mukadme और Khatola जैसे गाने शामिल थे. 13 मार्च 2025 को मासूम ने अपने Social Media Live सेशन में इसे भेदभाव भरी कार्रवाई बताते हुए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी पर निशाना साधा था. Masoom Sharma ने दावा किया था कि ये कदम व्यक्तिगत रंजिश के चलते उठाया गया है. इसके बावजूद इस विवाद ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया जिसके परिणामस्वरूप उनके गानों को हरियाणा के साथ-साथ Chandigarh, Punjab, Rajasthan और Uttar Pradesh में भी जबरदस्त समर्थन मिला.
Billboard Chart पर भी छाए गाने
Haryanvi Singer Masoom Sharma के तीन गाने जिनमें बैन किया गया Khatola-2 भी शामिल है, Billboard India Top 20 चार्ट में जगह बना चुके हैं. Pistol और Chambal Ke Daku टॉप 10 में, जबकि Khatola-2 गाना 14वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. Music Experts का मानना है कि मासूम के गाने बैन होने की वजह से नकी लोकप्रियता और ज्यादा बढ़ी जिसने उनके गानों को और ज्यादा आकर्षक बना दिया जिससे उनकी पहुंच राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी.
सीएम नायब सैनी ने की तारीफ

27 अप्रैल को पंचकूला के देवीलाल स्टेडियम में Bhagwan Parshuram Janmotsav कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री Nayab Singh Saini ने मासूम शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि उनके गाने लोगों को नाचने पर मजबूर कर देते हैं. ये बयान मासूम की बढ़ती लोकप्रियता का सबसे बड़ा सबूत है.
Masoom Sharma की Musical Journey
27 मार्च 1991 को जींद जिले के गांव ब्राह्मणवास में जन्मे मासूम शर्मा ने साल 2009 में Jalwa Haryana एल्बम से अपने करियर की शुरुआत की थी. हालांकि उस एल्बम को ज्यादा सफलता नहीं मिली था. इसके बाद साल 2014 में उनके गाने Kothe Chad Lalkaru को 2 करोड़ से ज्यादा व्यूजज़ मिले जिससे वो हरियाणवी युवाओं का चहेता बन गए. फिर आए दो नंबरी, भगत आदमी, Tuition Badmashi Ka और Ek Khtola Jail Ke Bhitar जैसे गानों ने उनकी लोकप्रियता में चार चांद लगा दिए. साल 2021 में आए दो नंबरी एल्बम ने 13 करोड़ व्यूज और 2022 में आए Chand गाने ने 3.5 करोड़ व्यूज हासिल किए.
सोशल मीडिया पर चुनौतियां

कुछ वक्त पहले Masoom Sharma के दो Instagram Accounts सस्पेंड हो चुके हैं. 12 मई को 7.61 लाख फॉलोअर्स वाला उनका अकाउंट और 26 जून 2025 को Team Masoom Sharma पेज सस्पेंड हुआ था जिसके बाद उनके भाई Vikas Sharma ने Facebook पर दावा किया कि मासूम को जानबूझकर टार्गेट किया जा रहा है. लेकिन इन सबके बावजूद उनके 2.1 मिलियन से ज्यादा YouTube Subscribers के साथ उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है और हाल ही में उन्होने Cyprus में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कॉन्सर्ट भी किया है.
Golden Era With Raj Kapoor. किस हीरोइन के प्यार में पागल थे Show Man Raj Kapoor?
