गुजरात में पीएम मोदी ने Maruti E-Vitara को दिखाई हरी झंडी… 100+ देशों में भारत निर्मित पहली EV का निर्यात शुरू. स्वदेशी अपनाने पर दिया जोर.
Ahmedabad : आसमान खुला है भइया… आओ मेहनत करें. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में 26 अगस्त, मंगलवार को देश को संबोधित करते हुए ये बात कही और देश को विकसित भारत बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा दिया… PM Narendra Modi ने आज गुजरात के हंसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार E-Vitara को एक्सपोर्ट के लिए फ्लैग-ऑफ किया. यह पूरी तरह से Made In India निर्मित बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (BEV) है, जो जापान, यूरोप सहित 100 से ज्यादा देशों में निर्यात किया जाएगा.
ग्रीन मोबिलिटी की ओर ऐतिहासिक कदम

ये कदम भारत को ग्रीन मोबिलिटी और आत्मनिर्भर भारत के क्षेत्र में वैश्विक हब बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत की स्वावलंबन की यात्रा में एक विशेष दिन है. साथ ही उन्होंने TDS लिथियम-आयन बैटरी प्लांट में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का भी उद्घाटन किया जिससे बैटरी के 80% से ज्यादा मूल्य का उत्पादन भारत में होगा.
Maruti E–Vitara की विशेषताएं
E-Vitara को नए हार्टेक्ट-ई प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है जिसे सुजुकी और टोयोटा ने संयुक्त रूप से तैयार किया है… यह मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV जनवरी 2025 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित की गई थी. उत्पादन फरवरी 2025 से गुजरात प्लांट में शुरू हो चुका है और वाणिज्यिक उत्पादन 26 अगस्त से औपचारिक रूप से आरंभ हुआ.
Maruti E–Vitara में 2 बैटरी विकल्प

कार में दो बैटरी पैक विकल्प उपलब्ध हैं – 49kWh और 61kWh. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर ये कार 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी. 49kWh बैटरी वाले बेस मॉडल में सिंगल मोटर FWD सिस्टम (144hp) है, जबकि 61kWh बैटरी वाले टॉप मॉडल में डुअल मोटर AWD सिस्टम (174hp) मिलेगा. E-Vitara में BYD से सोर्स की गई ब्लेड सेल LFP बैटरी का उपयोग किया गया है. 2WD और 4WD विकल्प भी उपलब्ध होंगे.
संभावित कीमत और कॉम्पिटीशन
भारतीय बाजार में E-Vitara की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है… 49kWh बैटरी वाले बेस मॉडल की कीमत 20 लाख, 61kWh वाले मॉडल की 25 लाख, और ई-ऑलग्रिप AWD वर्जन की 30 लाख रुपये हो सकती है. E-Vitara इलेक्ट्रिक कार MG ZS EV, टाटा कर्व EV, हुंडई क्रेटा EV और महिंद्रा BE.05 जैसे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी.
Maruti E–Vitara एक्सटीरियर डिजाइन

E-Vitara का डिजाइन EVX कॉन्सेप्ट से प्रेरित है… फ्रंट में पतली LED हेडलाइट्स, Y-शेप्ड LED DRL, स्टाइलिश बंपर के साथ इंटीग्रेटेड फॉग लाइट्स हैं. बॉडी क्लैडिंग और 19-इंच ब्लैक व्हील्स इसे मस्क्यूलर लुक देते हैं. E-Vitara के साइड में सी-पिलर पर डोर हैंडल, इलेक्ट्रिक सनरूफ और रियर में 3-पीस कनेक्टेड LED टेललाइट्स हैं.
इंटीरियर और सुरक्षा फीचर्स

E-Vitara इंटीरियर में डुअल-टोन ब्लैक और ऑरेंज केबिन, 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, वर्टिकल AC वेंट्स के साथ क्रोम फिनिश है… मेन हाइलाइट इंटीग्रेटेड फ्लोटिंग स्क्रीन सेटअप है जिसमें इंफोटेनमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले शामिल हैं. E-Vitara के संभावित फीचर्स में ऑटोमैटिक AC, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर है. सुरक्षा के लिए 6-7 एयरबैग्स स्टैंडर्ड, 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स मिलेंगे.
भारतीय ऑटो उद्योग का माइलस्टोन
आपको बता दें Maruti Suzuki की वार्षिक उत्पादन क्षमता 2.6 मिलियन यूनिट्स है जिसमें FY25 में 3.32 लाख वाहनों का निर्यात हुआ… E-Vitara के साथ भारत सुजुकी का वैश्विक EV उत्पादन हब बनेगा. यह गति शक्ति मल्टीमॉडल कार्गो टर्मिनल से समर्थित होगा जो सालाना 3 लाख वाहनों का रेल के रास्ते निर्यात करेगा. PM Modi ने अंत में कहा कि 2014 में 50,000 करोड़ के ऑटो निर्यात अब 1.2 लाख करोड़ हो गए हैं और EV निर्यात नई ऊंचाइयों को छुएगा. गर्व से स्वदेशी कहो और गर्व से स्वदेशी बनो.
