 
                  Manu Bhaker सहित झज्जर की तीन बेटियों ने कजाकिस्तान में जीता डबल ब्रॉन्ज, एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन
Jhajjar : कजाकिस्तान के शिमकेंट में आयोजित Asian Shooting Championships 2025 में हरियाणा के झज्जर जिले की तीन बेटियों ने कमाल कर दिया… 19 अगस्त को मनु भाकर, सुरुचि सिंह और पलक गुलिया ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए दो ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए… मनु भाकर ने इंडिविजुअल और टीम इवेंट में ब्रॉन्ज जीता, जबकि सुरुचि सिंह और पलक गुलिया ने उनके साथ मिलकर टीम इवेंट में तीसरा स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि ने न केवल झज्जर बल्कि पूरे भारत का गौरव बढ़ाया है.
मनु भाकर का इंडिविजुअल ब्रॉन्ज

Manu Bhaker ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 219.7 अंक हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता… मनु आठ खिलाड़ियों के फाइनल में तीसरे नंबर पर रहीं. यह मनु का एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 10वां मेडल है, जिसमें 2019 में दोहा में जीता गया गोल्ड भी शामिल है.
टीम इवेंट में भी ब्रॉन्ज मेडल

Manu Bhaker, Suruchi Singh, Palak Gulia की तिकड़ी ने विमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीम इवेंट में 1730 अंक हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल जीता… झज्जर की इन तीनों बेटियों ने एकजुटता और शानदार प्रदर्शन से भारतीय प्रशंसकों का दिल जीत लिया.
झज्जर का गौरव

- मनु भाकर – दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा साबित की है. 2025 में उनका प्रदर्शन अपेक्षाकृत शांत रहा था, लेकिन इस डबल ब्रॉन्ज ने उनकी वापसी को शानदार बनाया है.
- सुरुचि सिंह – सुरुचि ने 2025 में तीन ISSF वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था… हालांकि वो क्वालिफिकेशन में 574 अंक (20x) के साथ 12वें स्थान पर रहीं और फाइनल में जगह नहीं बना सकीं.
- पलक गुलिया – पलक ने क्वालिफिकेशन में 573 अंक (14x) के साथ 17वां स्थान हासिल किया… उनके अनुभव ने टीम इवेंट में महत्वपूर्ण योगदान दिया.
- जिला खेल अधिकारी की बधाई – झज्जर के जिला खेल अधिकारी सतेंद्र ने तीनों बेटियों को बधाई दी और कहा, “मनु, सुरुचि, और पलक ने झज्जर का नाम रोशन किया है… यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है”.

 
         
         
        