पंजाबी सिंगर Mankirt Aulakh की जान को खतरा… Canada छोड़ वापस लौटे Punjab. बोले कनाडा से सुरक्षित पंजाब… Singer को पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकियां.
Chandigarh : Punjabi Singer Mankirt Aulakh आज पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा और जाना-माना नाम हैं. देश ही नहीं दुनियाभर में Singer की गज्जब की फैन फॉलोइंग है. उनके कुछ सुपरहिट गाने ऐसे भी हैं जैसे ‘बदनाम’, ‘कोका’, जिससे हिंदी ऑडियंस के बीच भी उनकी पहचान बनी. लेकिन Mankirt Aulakh गानों से ज्यादा अपनी कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए सुर्खियों में रहते हैं. इसी साल अगस्त महीने में Punjabi Singer को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
सिद्धू मूसेवाला की मौत पर क्या बोले औलख?

Mankirt Aulakh को लेकर कई सारी बातें अक्सर सामने आती रहती हैं. कभी सिंगर का नाम Gangster Lawrence Bishnoi के साथ जोड़ा जाता है तो कभी उनके पॉपुलर पंजाबी सिंगर Sidhu Moose Wala के करीबी दोस्त होने के दावे किए जाते हैं. लेकिन अब पहली बार लिंगर ने अब अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों और Punjabi Music Industry में बढ़ते Gangwar Culture पर खुलकर बात की है. एक बड़े TV Show को हाल ही में दिए इंटरव्यू में Mankirt ने कहा है कि उन्हें अब कनाडा से ज्यादा सुरक्षित Punjab लगता है.
मूसेवाला हत्याकांड से जुड़ा नाम

आपको याद दिला दें जब Sidhu Moose Wala की हत्या की गई थी तब जांच के दौरान Mankirt और उनके मैनेजर का नाम सामने आया था. उस वक्त सिद्धू की मौत के तुरंत बाद Mankirt Aulakh कनाडा चले गए थे. जिस वजह से उनपर कई आरोप लगे थे. हालांकि बाद में इस बात का खुलासा हुआ कि वो अपने बच्चे के जन्म के लिए Canada गए थे. औलख के बेटे का जन्म Sidhu Moose Wala की मौत के 20 दिन बाद हुआ था.
पुराने आरोपों पर दी सफाई

Punjabi Singer Mankirt ने अपने पिछले आरोपों पर भी सफाई दी और कहा, ‘मुझे कई तरह के आरोपों और धमकियों का सामना करना पड़ा… सिद्धू की मौत के बाद से मैं इतना परेशान रहा हूं कि किसी को बता भी नहीं सकता. 29 मई को मूसेवाला मौत हुई थी… उसके 20 दिन बाद 21 जून 2022 मेरे बेटे का जन्म हुआ जिसके लिए मैं कनाडा चला गया था. लेकिन मेरे पीछे से कई बातें ऐसी कहीं गईं जिससे मुझे दुख पहुंचा. मुझे आज भी वो सब सोचकर रोना आ जाता है’.
कनाडा से सुरक्षित पंजाब

Canada में लगातार हो रही गैंग वारदातों के बारे में बात करते हुए Mankirt Aulakh ने कहा मैं अपने परिवार के साथ Canada शिफ्ट होना चाहता था… मगर वहां पर बढ़ती Gangwar की घटनाओं ने उन्हें वापस India आने पर मजबूर कर दिया. आपको याद होगा कनाडा से कई बार गोलीबारी के किससे सामने आ चुके हैं… कभी कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर फायरिंग तो कभी Singer Actor Gippy Grewal या फिर AP Dhillon के घरों पर Firing से सिंगर और एक्टर्स को निशाना हनाया जा चुका है.
इंडिया में ज्यादा सेफ्टी है

Punjabi Singer ने कहा, ‘India इसलिए वापस आना पड़ा क्योंकि Canada में गोलीबारी अब आम बात हो गई है. हमें वहां बिल्कुल भी Safe Feel नहीं हो रहा था… India में हम Punjab Police की वजह से सेफ हैं. यहां पुलिस की सेफ्टी पर भरोसा है. लेकिन Canada और America जैसे देशों में हमारे पास कोई सिक्योरिटी नहीं है. Canada में आपके पास बुलेटप्रूफ कार नहीं हो सकती, इसलिए मुझे India वापस आना पड़ा. Punjab Police की सुरक्षा की वजह से ही आज हम सुरक्षित हैं वरना गैंगवार तो पंजाब में भी चरम पर है. लेकिन सेफ्टी के मामले में Canada से बेहतर पंजाब है. वहां के हालात वाकई काफी खराब है. मेरे नाम पर तो इतनी बड़ी साजिशें रची गई हैं जिसे बता नहीं सकता… ऐसा भी कहा जाता था कि इस केस में Mankirt का नाम डाल दो… उसे उठाकर जेल में डाल दो और वहां उसे हम मार देंगे. बस यही वजह है कि परिवार के साथ हंसी खुशी Canada में बसने का सपना छोड़ कर हम अपने देश वापस आ गए हैं… आखिर जान है तो जहान है…’

https://shorturl.fm/MSNyl