 
                  Manisha Murder Case में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी… कहा परिवार को इंसाफ ना मिला तो हम करेंगे इंसाफ, हत्यारे को उतारेंगे मौत के घाट. कल सुबह अंतिम संस्कार
New Delhi : हरियाणा के भिवानी में 19 साल की टीचर Manisha की हत्या को लेकर पूरे हरियाणा में आक्रोश और विरोध प्रदर्शन भड़क उठे हैं. मामले में आज दो बड़े अपडेट सामने आए हैं…

पहला – लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने Manisha Murder Case को लेकर एक धमकी भरा पोस्ट जारी किया है जिसमें मनीषा के हत्यारों को मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी गई है.
दूसरी – Manisha Murder Case की जांच CBI को सौंपी गई है साथ ही मनीषा का पोस्टमॉर्टम तीसरी बार दिल्ली के एम्स अस्पताल में करवाया गया है. जिसके बाद परिवार Manisha का अंतिम संस्कार कल सुबह यानी 21 अगस्त को करने को तैयार हो गया है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी

बेरहम तरीके से की गई भिवानी की टीचर Manisha हत्याकांड मामले में अब Lawrence Bishnoi Gang की एंट्री हो गई है. गैंग ने इस मामले में एक धमकी भरा पोस्ट डाला है. लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों के नाम से जारी इस पोस्ट में कहा गया है कि अगर हरियाणा पुलिस परिवार को न्याय दिलाने में विफल रही तो उनका गिरोह हत्यारे को मौत के घाट उतारेगा. खास बात ये है कि लॉरेंस और रोहित गोदारा, दोनों गैंग Manisha Murder Case के जरिए हरियाणा में अपने-अपने वर्चस्व का दावा ठोक रहे हैं.
कल होगा अंतिम संस्कार

भिवानी की Manisha का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह, 21 अगस्त को किया जाएगा. मृतका के दादा राम किशन का कहना है कि हमारी दोनों मांगें पूरी हो गई हैं. अब हम बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं… वहीं किसान नेता सुरेश कोथ का कहना है कि गुरुवार सुबह 8 बजे Manisha का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस ऐलान के बाद ग्रामीणों ने भी अपना धरना खत्म कर दिया है.
तीसरी बार हुआ पोस्टमॉर्टम
परिवार के प्रदर्शन और सरकार से अनुरोध के बाद बुधवार को Manisha का दिल्ली के एम्स अस्पताल में तीसरी बार पोस्टमॉर्टम हुआ जो करीबन 2 घंटे तक चला. बुधवार दोपहर को Manisha की डेडबॉडी भिवानी से दिल्ली ले जाई गई थी. इस दौरान मनीषा के परिवार के 3 लोग भी पुलिस के साथ दिल्ली आए थे. अब Manisha की डेडबॉडी दोबारा भिवानी के सिविल अस्पताल भेजी गई है जहां रात को शव रखा जाएगा. इसके बाद सुबह शव गांव लाकर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
CBI करेगी मामले की जांच

लगभग सप्ताह भर से चले आ रहे प्रदर्शन और Manisha के गांव और परिजनों के रोष को देखते हुए हरियाणा सरकार ने परिवार की मांग मान ली है. हरियाणा के CM Nayab Singh Saini ने कहा है कि परिवार की मांग पर जांच CBI को सौंपी जा रही है. इस मामले में पूरी तरह न्याय किया जाएगा. हालात बिगड़ने की आशंका से पुलिस भी High Alert पर है. Bhiwani और चरखी दादरी में 19 अगस्त सुबह से लेकर 21 अगस्त की सुबह तक इंटरनेट बंद और बल्क SMS पर रोक लगा दी गई थी.

 
         
         
        