 
                  रोहतक के विवादित महंत ज्योति गिरि को लेकर माहौल गर्म… 6 साल बाद गुरुग्राम लौटने पर ग्रामीणों का विरोध. रोहतक-पंजाब-नासिक में अश्लील हरकतों के पुराने आरोप
Gurugram : हरियाणा के गुरुग्राम जिले के भोड़ा कलां गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर महाकाल आश्रम फिर से विवादों में है… 6 साल पहले लड़कियों के यौन शोषण के आरोपों में फरार हुए महंत महामंडलेश्वर ज्योति गिरि महाराज के लौटने के ऐलान से गांव में तनाव फैल गया है. ग्रामीणों ने महापंचायत में महंत का बहिष्कार करने का फैसला लिया है और पुलिस ने दंगा नियंत्रक वज्र वाहन, वाटर कैनन वाहन वरुण के साथ फोर्स तैनात कर दी है.
कौन है महंत ज्योति गिरि?

Mahant Jyoti Giri का असली नाम महेंद्र सिंह है जो रोहतक के जसिया गांव का निवासी है… 1995 में गांव छोड़ने के बाद हरिद्वार में दीक्षा ली और गिरी पंथ में शामिल हुआ. हरियाणा के रोहतक, पंजाब के खन्ना और महाराष्ट्र के नासिक में भी उस पर अश्लील हरकतों के आरोप लगे थे. 2019 में भोड़ा कलां में वायरल वीडियो के बाद फरार हुआ, लेकिन जनवरी 2025 में वीडियो जारी कर लौटने का ऐलान किया… ग्रामीणों का कहना है कि जांच पूरी न होने पर वापसी अस्वीकार्य है.
रोहतक से पंजाब तक आरोपों का सिलसिला

रोहतक (जसिया गांव) – 1995 में लड़की से संबंध के आरोपों में परिजनों ने पीटा, चारा विवाद में घर छोड़ा. BA Pass महेंद्र 30 साल से गांव से गायब. सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा का कहना है कि “परिवार अच्छा है, लेकिन महंत से 30 साल से कोई संपर्क नहीं”.
उत्तराखंड के हरिद्वार में दीक्षा ली, गिरी पंथ में शामिल… यहां से पंजाब रुख किया.
पंजाब (खन्ना) – लुधियाना के मंदिर में बच्चों को पढ़ाया और लोगों का विश्वास जीता… भोड़ा कलां के ग्रामीणों के अनुसार “लड़की से अश्लील हरकतों के बाद दिल्ली भागा”. लेकिन खन्ना के सरपंच का कहना है कि “25 साल पहले कोई बाबा आया तो था, सोशल वर्क भी किया था, लेकिन विवाद की कोई जानकारी नहीं”.
महाराष्ट्र के नासिक से भी महंत के विवादित किस्सों की अफवाह तो जरूर है लेकिन साफ तौर पर कोई पुख्ता जानकारी नहीं है.
गुरुग्राम (भोड़ा कलां) – 4 सितंबर 2000 को हनुमान मंदिर में ठिकाना… सेवक मामराज को हटाया. बच्चों को पढ़ाकर विश्वास जीता. IAS, IPS, नेता माथा टेकने आते थे. जोहड़ की जमीन पर अस्पताल बनाया, श्मशान से रास्ता जोड़ा.
भोड़ा कलां में खुली पोल, वीडियो वायरल

- अगस्त 2019 – वॉट्सऐप पर युवतियों के साथ अश्लील वीडियो वायरल. ग्रामीणों ने विरोध किया महंत फरार हुआ. वीडियो शेयर करने वाले प्रवीण यादव पर FIR, फिर गिरफ्तार.
- चोरी के आरोप – 2023 में अस्पताल किराए पर दिया, 18 लाख बिजली बिल पेंडिंग. महंत ने 7 ग्रामीणों पर 5 लाख चोरी का केस करवाया. इससे उसके खिलाफ विरोध बढ़ा.
- जनवरी 2025 – वीडियो जारी कर बोला मैं “अज्ञातवास” पर गया था. साथ ही दावा किया कि 22 सितंबर को 1000 गाड़ियों के काफिले के साथ रथ पर सवाल होकर आएगा. जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया.
महंत ज्योति गिरि का पक्ष

फोन पर बातचीत में Jyoti Giri ने कहा “साधु बदनामी से डरता है… 2019 के आरोप गलत थे, पुलिस ने क्लीनचिट दी. मैं गांव में नहीं आ रहा हूं बल्कि अपनी खरीदी जमीन पर आ रहा हूं. मेरे विरोध को लेकर जितना भी ड्रामा किया जा रहा है ये गलत है, इसका मुझसे कोई संबंध नहीं”. लेकिन भोड़ा कलां में महंत के वापस आने की खबर से ही माहौल तनावपूर्ण हो गया.
हालात पर पुलिस का काबू

पटौदी ACP सुखबीर सिंह ने कहा, “ज्योति गिरि ने SDM से भंडारे की अनुमति मांगी लेकिन मंजूरी नहीं मिली है… फिलहाल हालात काबू में है”. यह विवाद हरियाणा के धार्मिक स्थलों पर विश्वास और सुरक्षा के सवाल खड़े कर रहा है… ग्रामीणों ने मंत्री से हस्तक्षेप मांगा, Gurugram Police स्थिति पर नजर रख रही.

 
         
         
         
        
https://shorturl.fm/Xz7Qu