Gurugram में पकड़ी गई Rajasthan की लुटेरी दुल्हन… शादी के नाम पर ठगी का जाल बिछाता था पूरा परिवार… माता-पिता-भाई-बहन सब गिरफ्तार
Gurugram : Haryana के गुरुग्राम में राजस्थान की कुख्यात लुटेरी दुल्हन Kajal को पुलिस ने धर दबोचा है… तीन राज्यों में आतंक मचाने वाली ये शातिर अपराधी अपने परिवार के साथ मिलकर शादी के बहाने कुंवारों को ठगने का धंधा चला रही थी. सीकर जिले की पुलिस ने तकनीकी निगरानी और गुरुग्राम पुलिस के सहयोग से काजल को सरस्वती इन्क्लेव की गली नंबर दो में एक किराए के मकान से को Kajal गिरफ्तार किया है. Luteri Dulhan पिछले एक साल से ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रही थी.
ठगी का सुनियोजित नेटवर्क

Kajal का परिवार जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा का रहने वाला है, उसने राजस्थान, हरियाणा और यूपी में ठगी का जाल फैलाया था. Luteri Dulhan का पूरा परिवार जैसे पिता भगत सिंह, मां सरोज देवी, बहन तमन्ना और भाई सूरज पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. यह गिरोह लंबे समय से सुनियोजित तरीके से काम कर रहा था…
- निशाने पर थे – धनी कुंवारे लड़के जिनकी शादी नहीं हो रही थी.
- काम का तरीका – काजल और तमन्ना को “कुंवारी” बताकर रिश्ता तय किया जाता… शादी की तैयारियों के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती. शादी के 2-3 दिन बाद गहने, नकदी और कपड़े लेकर पूरा परिवार फरार हो जाता.
- 3 राज्यों में नेटवर्क – राजस्थान का जयपुर, सीकर, यूपी का मथुरा और हरियाणा के गुरुग्राम में कई ठगी की वारदातों को अंजाम दिया.
सीकर के ताराचंद को लूटा

26 नवंबर 2024 को सीकर के दांतारामगढ़ थाने में ताराचंद जाट ने FIR दर्ज कराई… ताराचंद ने बताया कि जयपुर में भगत सिंह ने उनके दो बेटों, भंवर लाल और शंकर लाल की शादी अपनी बेटियों काजल और तमन्ना से तय की. शादी के खर्च के नाम पर 11 लाख रुपये लिए गए. 21 मई 2024 को खाचरियावास के गोविंद अस्पताल के गेस्ट हाउस में धूमधाम से शादी हुई. लेकिन तीसरे दिन परिवार दोनों दुल्हन, गहने, नकदी और कपड़े लेकर गायब हो गया. जिससे ताराचंद को आर्थिक और सामाजिक नुकसान झेलना पड़ा.
पुलिस ने बिछाया जाल
दांतारामगढ़ थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने मामले की गहनता से जांच शुरू की… ASI पूरणमल की अगुवाई में 18 दिसंबर 2024 को मथुरा से Luteri Dulhan के माता पिता भगत सिंह और सरोज को पकड़ा गया. इसके बाद तमन्ना और सूरज को भी हिरासत में लिया गया लेकिन Kajal फरार रही.
कैसे पकड़ी लुटेरी दुल्हन?

Kajal की तलाश तलाश में लगातार साल भर तक सर्च ऑपरेशन चलाए गए लेकिन वो शातिर अपराधियों की तरह मकान बदल कर पुलिस को चकमा देती रही. Kajal जयपुर, मथुरा और फिर गुरुग्राम में छिपती रही. मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स की मदद से सीकर पुलिस ने गुरुग्राम के सेक्टर 37 में छापा मारा और Kajal को पकड़ा.
किए चौंकाने वाले खुलासे
पुलिस पूछताछ में Kajal ने बताया कि उसके पिता भगत सिंह ने ठगी का संगठित नेटवर्क बनाया था… इनकी मॉडस ऑपरेंडी थी कि काजल और तमन्ना शादी की रस्में निभातीं, लेकिन पति के साथ संबंध नहीं बनाती थीं. 2-3 दिन बाद परिवार फरार हो जाता था. पुलिस को शक है कि इस गिरोह ने कई और लोगों को ठगा होगा लिहाज़ा Kajal से पूछताछ में और खुलासे होने की उम्मीद है. साथ ही गिरोह के अन्य सहयोगियों और ठगी की राशि की जांच की जा रही है.
सामाजिक जागरूकता की जरूरत

Rajasthan का ये मामला समाज में कुंवारों के शोषण और फर्जी रिश्तों की गंभीर समस्या को उजागर करता है… पुलिस की सतर्कता ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया लेकिन ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए लोगों को सावधान रहना होगा. मैट्रिमोनियल धोखाधड़ी से बचने के लिए…
- रिश्ते तय करने से पहले परिवार की पूरी जांच करें.
- बड़ी रकम देने से पहले दस्तावेज और विश्वसनीयता की पुष्टि करें.
- संदिग्ध मामलों में तुरंत पुलिस से संपर्क करें.
