 
                                                      
                                                Lucknow Murder Case में मासूम की मां ने ही ले ली जान
मासूम सोना और Lucknow Murder Case की पहली चीख
Lucknow Murder Case -सात साल की सायनारा उर्फ सोना। स्कूल जाने वाली मासूम बच्ची, जिसके खिलौने अब भी उसकी राह तक रहे होंगे। सोच रहे होंगे कि, सोना आकर हमारे साथ खेलेगी. लेकिन उन्हें क्या मालूम की सोना के लिए उसकी मां ही डायन बन गई। सोना ने क्या सोचा होगा जब उसकी अपनी मां ने उसके मासूम गले को दबाना शुरू किया होगा? क्या उस बच्ची ने भी चीखने की कोशिश की होगी? लेकिन इस खौफनाक कहानी में चीख भी कमरे की चारदीवारी में दफन हो गई। उस रात खंदारी बाजार की चौथी मंजिल पर सोना का बचपन दम तोड़ गया।
Lucknow Murder Case: मां का कातिल चेहरा
रोशनी उर्फ नाज — एक वक्त की दिल्ली की क्लब डांसर, जिसने लखनऊ में भी नशे और नाच की महफिलों से अपनी अलग दुनिया बना ली थी। शादी के बाद शाहरुख से अलग होने के रास्ते तलाशे, लेकिन मासूम बेटी रोशनी की ‘रंगीन’ जिंदगी में अड़चन बन गई। Lucknow Murder Case में रोशनी ने वही किया जो कोई दुश्मन भी सोच नहीं सकता — अपनी बेटी की सांसें छीन लीं। पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करके पति पर इल्जाम डाल दिया कि उसने बेटी को मार डाला। लेकिन जब पुलिस पहुंची तो लाश से बदबू आ रही थी, कीड़े लग चुके थे — यहीं से खुला उस ‘मां’ का कातिल चेहरा।
ड्रग्स, परफ्यूम और काली चाल

पोस्टमॉर्टम ने साबित किया — सोना की मौत गला घोंटने से हुई। अब पुलिस ने रोशनी को कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने और उसके प्रेमी उदित जायसवाल ने मिलकर यह खौफनाक साजिश रची। पहले जेठ, सास और ननद को झूठे केस में जेल भिजवाया। फिर शाहरुख को घर से भगा दिया। अब बेटी रह गई थी। 13 जुलाई की रात रोशनी ने बेटी का मुंह दबाया, गला घोंटा और उसके पेट पर पैर रख दिया ताकि कोई चीख न निकले। शव को बेड के बॉक्स में बंद कर दिया। अगले दिन बदबू आई तो शव को बाहर निकाला, AC के सामने रखा, परफ्यूम छिड़का और उसी कमरे में ड्रग्स और शराब पार्टी हुई। Lucknow Murder Case बताता है कि कैसे रिश्तों को शराब और ड्रग्स की बोतल में घोलकर फेंक दिया गया।
मोहल्ला हैरान, सोशल मीडिया पर फरेबी ममता
समिट बिल्डिंग के क्लब से शुरू हुआ ये रिश्ता मोहल्ले में गंदी बदनामी तक पहुंचा। मोहल्ले वाले बताते हैं — रोशनी क्लबों में नाचने जाती, कई लड़कों को रात में घर लाती। बेटी को बंद कमरे में छोड़ देती। मोहल्ले के बच्चों के बर्थडे में हंसकर जाती पर घर लौटते ही बेटी को पीटती। सोशल मीडिया पर रंगीन रीलों में ‘कूल लाइफ’ दिखाती। वही सोशल मीडिया अब Lucknow Murder Case के सबूतों से भरा पड़ा है।
Lucknow Murder Case: अब क्या होगा?
अब सवाल ये है कि इस Lucknow Murder Case में रोशनी और उदित को क्या उम्रकैद मिलेगी? वो सास, जेठ और ननद जिन्होंने जेल काटी, क्या उन्हें इंसाफ मिलेगा? शाहरुख, जिसने सोना को खोया, क्या वो कभी अपनी मासूम बेटी की कब्र के सामने चैन से खड़ा हो पाएगा? खंदारी बाजार की दीवारें शायद कभी ये कहानी ना भूलें — कि ममता की ओट में भी कभी-कभी खंजर छुपा होता है।
Written by khabarilal.digital Desk

 
         
         
         
        