फिरोजाबाद में एक Love Affair ने गांव में ऐसा बवाल काटा कि बाजरे के खेत में खून की होली खेली गई। प्रेम प्रसंग में पत्नी के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की पूरी तैयारी कर डाली। लेकिन गांव वालों ने पूरा खेल पलट दिया!
गांव में Love Affair बना सिरदर्द
थाना नगला सिंघी क्षेत्र में एक Love Affair ने गांव वालों को हक्का-बक्का कर दिया। टूंडला के चुल्हावली गांव का 35 वर्षीय विजय कुमार रोज की तरह रामपुर बनकट में चूड़ी बनाने निकला था। लेकिन उसे क्या पता था कि बाजरे के खेत में उसका स्वागत डंडे और सरिए से होगा!
Love Affair-पत्नी, प्रेमी और बाजरे का खेत
ग्रामीणों की दादागिरी, प्रेमी की पिटाई
जैसे ही सूरज और ओकेश ने विजय के सिर पर डंडा बरसाया, विजय के हल्के चीखने पर गांव वालों ने खेत में पूरा महाभारत बिछा दिया। भागते सूरज और ओकेश को गांव वालों ने पकड़कर धूल चटाई और पुलिस के हवाले कर दिया। SP सिटी रविशंकर प्रसाद से लेकर CO अमरीश कुमार तक सब मौके पर पहुंचे। घायल विजय अस्पताल पहुंचा और प्रेम प्रसंग की कहानी फिर से ताजा हो गई।
Love Affair की जांच-पड़ताल
Love Affair-पाठकों के लिए संदेश
खबरी लाल की सलाह – गांव में Love Affair अगर बाजरे के खेत में पहुंच जाए तो समझ लीजिए मामला सीधा थाने तक जाएगा!