फिरोजाबाद में Love Affair के चक्कर में युवक की पिटाई!

Love Affair: प्रेम प्रसंग में गांव का गदर, पत्नी के लिए पति पर हमला

फिरोजाबाद में एक Love Affair ने गांव में ऐसा बवाल काटा कि बाजरे के खेत में खून की होली खेली गई। प्रेम प्रसंग में पत्नी के प्रेमी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारने की पूरी तैयारी कर डाली। लेकिन गांव वालों ने पूरा खेल पलट दिया!

गांव में Love Affair बना सिरदर्द

थाना नगला सिंघी क्षेत्र में एक Love Affair ने गांव वालों को हक्का-बक्का कर दिया। टूंडला के चुल्हावली गांव का 35 वर्षीय विजय कुमार रोज की तरह रामपुर बनकट में चूड़ी बनाने निकला था। लेकिन उसे क्या पता था कि बाजरे के खेत में उसका स्वागत डंडे और सरिए से होगा!

Love Affair-पत्नी, प्रेमी और बाजरे का खेत

बात छह महीने पुरानी है। विजय की पत्नी सूरज के साथ रफूचक्कर हो गई थी। घरवालों ने ढूंढा, धमकाया और फिर मैडम जी वापस आ गईं।, लेकिन सूरज के दिल में रंजिश की आग सुलगने लगी। विजय के बेटा विनीत का कहना है कि सूरज तब से ही बदले की ताक में था। और फिर, मंगलवार को उसने अपने दोस्त ओकेश के साथ मिलकर विजय को घेर लिया। डंडों और सरिया से हमला इतना बेरहम था कि विजय मरणासन्न हालत में पहुंच गया। आरोपियों ने उसे बाजरा के खेत में फेंक दिया, मानो कोई थ्रिलर फिल्म का सीन हो!
फिरोजाबाद में Love Affair के चक्कर में युवक की पिटाई!
फिरोजाबाद में Love Affair के चक्कर में युवक की पिटाई!

ग्रामीणों की दादागिरी, प्रेमी की पिटाई

जैसे ही सूरज और ओकेश ने विजय के सिर पर डंडा बरसाया, विजय के हल्के चीखने पर गांव वालों ने खेत में पूरा महाभारत बिछा दिया। भागते सूरज और ओकेश को गांव वालों ने पकड़कर धूल चटाई और पुलिस के हवाले कर दिया। SP सिटी रविशंकर प्रसाद से लेकर CO अमरीश कुमार तक सब मौके पर पहुंचे। घायल विजय अस्पताल पहुंचा और प्रेम प्रसंग की कहानी फिर से ताजा हो गई।

Love Affair की जांच-पड़ताल

एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ चल रही है। विजय के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। लेकिन सवाल ये है कि क्या ये Love Triangle यहीं थमेगा, या फिर कोई नया ट्विस्ट बाकी है? सूरज की रंजिश और विजय की पत्नी की कहानी ने पूरे गांव में हलचल मचा दी है। लोग अब इस ड्रामे के अगले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं।  गांव में अब भी कानाफूसी चालू है कि प्रेमिका फिर किसके साथ रफूचक्कर होगी!

Love Affair-पाठकों के लिए संदेश

खबरी लाल की सलाह – गांव में Love Affair अगर बाजरे के खेत में पहुंच जाए तो समझ लीजिए मामला सीधा थाने तक जाएगा!

Written by khabarilal.digital Desk

📍 Location:फिरोजाबाद,यूपी
🗞Reporter: मुकेश कुमार बघेल

More From Author

All India Weather Alert.

All India Weather Alert. हिमाचल में 4 जगह फटे बादल, पंजाब में Flash Flood Alert. UP, MP, हरियाणा में बाढ़ की चेतावनी तो Rajasthan में बारिश ने तोड़े सारे Record

Religious Conversion- दरकशा बानो और आतंकी एंगल

Religious Conversion: प्रयागराज में नाबालिग का धर्मांतरण कर विदेश भेजने की साजिश। ‘द केरल स्टोरी की आई याद’!

5 1 vote
Article Rating
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

बिहार की ऐतिहासिक जीत पर PM मोदी का संबोधन

सौ. BJP