Loot Encounter: अब लूटेरों का खेल खत्म!
गाजीपुर में पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि लूटपाट कर भाग जाना अब बच्चों का खेल नहीं। Loot Encounter की इस ताज़ा पटकथा में थाना जंगीपुर और थाना बिरनो की पुलिस टीम ने मिलकर दो शातिर लूटेरों को मुठभेड़ के बाद काबू में कर लिया। तीसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर अंधेरे में गुम हो गया, पर पुलिसिया बंदूक की गर्मी में कब तक टिकेगा!
Loot Encounter: मदारपुर मोड़ से शुरू हुई खटपट
सब कुछ शुरू हुआ मदारपुर मोड़ से, जहां जंगीपुर के थानाध्यक्ष विवेक तिवारी अपनी टीम संग चेकिंग कर रहे थे। हेलमेट विहीन तीन युवक जब पुलिस को देखते ही बाइक समेत उड़न छू हुए तो पुलिस को समझते देर न लगी — माजरा गड़बड़ है। Loot Encounter का ट्रेलर यहीं से शुरू हुआ।
Loot Encounter: बिरनो पुलिस ने कसा शिकंजा
इधर खबर उड़ी, उधर बिरनो के थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार अपनी टीम लेकर बघोल पुलिया पर मोर्चा संभाल चुके थे। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही दनादन दो राउंड ठोंक दिए — तमंचे गरजे, पर पुलिस ने भी जवाब में गोली चलाई। नतीजा? दो लुटेरे वही ढेर, मतलब पैरों में गोली खा कर चारों खाने चित्त। Loot Encounter में पुलिस ने साफ कर दिया कि अब लूट का धंधा नहीं चलेगा।
Loot Encounter: पकड़े गए लूट के खिलाड़ी
अब ज़रा बदमाशों का पूरा खाका सुन लीजिए — राजा चौहान और शिवम चौहान उर्फ परमहंस। एक गाजीपुर का छपरी गांव, दूसरा मऊ के चैनपुर का रहने वाला। पूछताछ में दोनों ने कबूल कर लिया कि जंगीपुर में लूट उन्हीं की कारस्तानी थी। Loot Encounter के बाद पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, जिंदा-खोखा कारतूस और लूटी हुई चांदी की धातु भी निकाल ली।
Loot Encounter: घायल बदमाश अस्पताल में
गोली खाकर दोनों बदमाश अस्पताल की हवा खा रहे हैं। उधर पुलिस तीसरे फरार बदमाश को ढूंढ रही है। एसपी गाजीपुर का साफ संदेश — लूट, छिनैती या गुंडागर्दी? गाजीपुर पुलिस अब छोड़ेगी नहीं। Loot Encounter जैसी कहानियां अब बार-बार सुनाई देंगी, ताकि बदमाशों के खौफ की जगह पुलिस का डर बैठे।
Loot Encounter: गाजीपुर पुलिस की सख्ती
गाजीपुर पुलिस ने इस ऑपरेशन से दिखा दिया कि जब कप्तान सख्ती दिखाए तो रात के अंधेरे में भी लूट की स्क्रिप्ट नहीं चलने वाली। थाना जंगीपुर और बिरनो की टीमों ने 12 घंटे में लूट का पूरा गणित बिगाड़ दिया। अब तीसरा जो भागा है, उसका भी हिसाब जल्द होगा। तब तक उसके सपने में भी Loot Encounter ही आएगा!
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: सुनील गुप्ता
📍 लोकेशन: गाजीपुर, यूपी
#LootEncounter #GhazipurPolice #UPPolice #EncounterNews #CrimeNews #JangipurPolice #BirnoPolice #UttarPradesh #UPCrime #PoliceAction
