 
                                                      
                                                “Liquor Party in Govt Office>Sambhal
Liquor Party in Sambhal Govt Office: जब फाइलें रो रही थीं और बोतलें हँस रही थीं…
Liquor Party in Govt Office update
संभल, उत्तर प्रदेश का एक सीधा-सादा जिला, लेकिन सरकारी दफ्तरों में यहां सीरियसनेस नहीं, सुरूर पाया जाता है!
Liquor Party in Sambhal Govt Office का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें फाइलों के ढेर पर नहीं, XEN साहब की टेबल पर शराब की बोतल रखी है और सरकारी कर्मचारी जाम टकरा रहे हैं।
जिस ऑफिस में नाली और नहर की स्कीमों पर मीटिंग होनी थी, वहाँ “नल से पानी नहीं, गिलास में विस्की” डाली जा रही थी।
XEN Table Liquor Viral Video: कैमरा चला तो चेहरा छिपा, लेकिन जाम फिर भी झलका!
वायरल वीडियो की लोकेशन कंफर्म है—बहजोई में कलैक्ट्रेट ऑफिस कैंपस, और ऑफिस है ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिंचाई विभाग की कॉलोनी में स्थित।
XEN साहब खुद तो मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी टेबल पर जो मौजूद था, वो सिस्टम को नशे में धुत्त कर देने के लिए काफी था।
एक कर्मचारी बड़े ठाट से बैठा शराब का लुत्फ़ उठा रहा है, और दूसरा मुंह छिपाता फिर रहा है जैसे कैमरा नहीं, लोकायुक्त की रेड आ गई हो!
Sambhal Govt Office News: जब सरकारी कर्मचारी बने ‘सुल्तान ऑफ सोदाबाजार’
Sambhal Govt Office News का ये किस्सा चाय नहीं, फुल बोतल वाली गप्प बन चुका है!
एक तरफ जनता नहर की सफाई और गड्ढों की रिपोर्टिंग में लगी है, दूसरी तरफ सरकारी कर्मी गिलास उठाकर सरकारी टेबल पर Cheers बोल रहे हैं।
इनकी शांति देख ऐसा लगता है कि पेंशन और प्रमोशन अब शराब पीने की मात्रा पर मिलेंगे।
सरकारी दफ्तर को मयखाना बनाने का ठेका किसे मिला था, ये तो कमेटी पता लगाएगी, लेकिन वीडियो ने तो सिस्टम का नशा उतार दिया है।
XEN की प्रतिक्रिया: कमेटी बनेगी, कार्यवाही होगी, फिर वही टेप चालू!
जब मामला वीडियो वायरल होकर मीडिया तक पहुंचा, तो पूछताछ हुई और XEN साहब बोले—“मैंने कमेटी बना दी है।”
अब भैया, ये “कमेटी बनाना” तो सरकारी भाषा में “भूल जाओ” का शॉर्टकट है!
कार्यवाही होगी या नहीं, ये तो पता नहीं, लेकिन जो गिलास टकराए थे, वो ट्रांसफर, सस्पेंशन और नोटिस से नहीं टूटते।
अभी तक कोई निलंबन नहीं, कोई नाम सामने नहीं, सिर्फ कमेटी और कोरम!
Drunk Employees Viral: जनता बोले—”फाइलों पर धूल और गिलासों में ठंडी!”
Drunk Employees Viral की यह क्लासिक रिपोर्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रही है।
लोग कह रहे—”हमने तो समझा सरकारी दफ्तर में चाय-सुबह वाला कल्चर चलता है, पर यहां तो ‘बोतल शाम’ शुरू है!”
युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही, लेकिन जो सरकारी कुर्सी पर बैठे हैं, वो समझते हैं कि “काम न सही, जाम तो चले!”
सरकारी टेबल पर बोतल—संभल वालों, अब तुम्हें कौन संभालेगा?
Liquor Party in Sambhal Govt Office कोई पहली घटना नहीं है, लेकिन हर बार की तरह “कमेटी बनेगी, सख्त कार्यवाही होगी” की टेप फिर से रीप्ले हो रही है।
इस बार फर्क बस इतना है कि XEN की टेबल पर चल रही पार्टी कैमरे में आ गई—वरना तो फाइलें गवाह होती हैं, जो कभी मुंह नहीं खोलतीं।
सरकारी दफ्तर अब सेवा केंद्र नहीं, सवेरा बार बनने लगे हैं।
जहाँ रिपोर्ट कार्ड नहीं, रॉयल स्टैग और ओल्ड मंक की रेटिंग दी जाती है।
Written by khabarilal.digital Desk
🎤 संवाददाता: रामपाल सिंह
📍 लोकेशन: संभल, यूपी
#LiquorParty #SambhalNews #ViralVideo #XENTableLiquor #UPGovtOfficeScandal #SambhalViralNews #DrunkEmployees #GovtOfficeExposed #SambhalIrrigationOffice #OfficeMadhushala #KhabrilalExclusive

 
         
         
         
        