File
दिग्गज क्रिकेटर ने बताया Bondi Beach Terror Attack का ख़ौफ़नाक मंज़र
Bondi Beach Terror Attack Update
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बोंडी बीच पर रविवार शाम हुए भीषण आतंकी हमले (Bondi Beach Terror Attack) ने पूरी दुनिया को दहला दिया। हनुक्का फेस्टिवल को निशाना बनाकर की गई इस अंधाधुंध फायरिंग में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती हैं। इस भयावो घटना में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भी मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए।
चश्मदीदों ने बताया पूरा घटनाक्रम
चश्मदीदों के मुताबिक, शाम करीब 6:40 बजे दो हमलावर एक वाहन से उतरे और बोंडी पवेलियन के पास भीड़ पर गोलियां बरसाने लगे। गोलियों की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और समुद्र तट पर दहशत का माहौल बन गया। उस समय बोंडी बीच इलाके में मौजूद माइकल वॉन एक रेस्तरां में थे, जहां उन्होंने खुद को अंदर लॉक कर लिया।

Bondi Beach हमले का ख़ौफ़नाक सच
माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि एक रेस्तरां में खुद को बंद करना बेहद डरावना था। उन्होंने कहा कि अब वे सुरक्षित घर पहुंच चुके हैं और आपातकालीन सेवाओं के साथ उस बहादुर व्यक्ति का आभार जताया, जिसने हमलावर का सामना किया। वॉन की ये प्रतिक्रिया उस खौफनाक स्थिति की तस्वीर पेश करती है, जिसमें आम नागरिक और पर्यटक फंस गए थे।
वॉन ने जिस आम नागरिक की बहादुरी का जिक्र किया, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो शख्स पीछे से एक शूटर पर झपटता है, उसके हाथ से बंदूक छीन लेता है और फिर उसी हथियार को हमलावर की ओर तान देता है। उसकी सूझबूझ और साहस से कई लोगों की जान बच सकी।

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने इस घटना को स्पष्ट रूप से आतंकी हमला करार दिया है। अधिकारियों के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान मौके पर एक हजार से ज्यादा लोग मौजूद थे। जांच के दौरान घटनास्थल से एक वाहन बरामद किया गया है, जिसमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) होने की आशंका जताई गई है। बम निरोधक दस्ते को तुरंत बुलाया गया और पूरे इलाके को घेर लिया गया।
दो हमलावरों की हुई पहचान
पुलिस ने बताया कि दो हमलावरों की पहचान हो चुकी है, जबकि एक तीसरे संदिग्ध की भूमिका की भी जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि ये बदले की भावना का नहीं, बल्कि एकजुट होकर जांच को आगे बढ़ाने का समय है।

घटना के बाद सामने आए हवाई दृश्यों में बोंडी बीच पर ढके हुए शव, घायलों का इलाज करते आपातकालीन कर्मी और भारी पुलिस बल की तैनाती साफ दिखाई दी। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने इस हमले को “बेहद चौंकाने वाला और पीड़ादायक” बताया और कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
इस हमले पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। इज़राइल के पूर्व प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने ऑस्ट्रेलिया में बढ़ते यहूदी-विरोधी माहौल पर चिंता जताते हुए कहा कि लंबे समय तक चेतावनियों को नजरअंदाज करने का नतीजा ये भयावो घटना है। बोंडी बीच पर हुआ ये हमला न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया, बल्कि पूरी दुनिया के लिए आतंकवाद के खिलाफ सतर्क रहने की गंभीर चेतावनी बनकर उभरा है।

