Mohali में पुलिस ने मुठभेड़… Lawrence Bishnoi Gang के चार शूटर गिरफ्तार. दो को लगी गोली. बदमाशों से भारी मात्रा में हथियार बरामद…
Ambala/Mohali : पंजाब पुलिस ने Mohali में बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात Lawrence Bishnoi Gang के चार शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है… मुठभेड़ के दौरान दो शूटर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत डेराबस्सी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की पूरी जानकारी

- जगह: डेराबस्सी-अंबाला हाईवे, स्टील स्ट्रिप्स टावर्स के पास
- समय: बुधवार दोपहर (26 नवंबर 2025)
- एक्शन: पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की
खुफिया इनपुट के आधार पर एक्शन

Punjab Police को खुफिया इनपुट मिला था कि Lawrence Bishnoi Gang के शूटर पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं… जैसे ही पुलिस ने बदमाशों को घेरा, उन्होंने पुलिस के जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी Firing की जिसमें दो शूटर घायल हो गए. Police ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है, जिसमें शामिल हैं…
- पिस्तौलें
- कारतूस और मैगजीन
- अन्य आपत्तिजनक सामग्री
मोहाली पुलिस का बयान

Encounter के बारे में जानकारी देते हुए Mohali Police अधिकारियों ने बताया, “ये सभी शूटर Lawrence Bishnoi Gang के सक्रिय सदस्य हैं समय पर मिली सूचना के कारण हम इनकी बड़ी साजिश को नाकाम करने में कामयाब रहे… घायल आरोपियों का इलाज चल रहा है. पूछताछ के बाद गैंग के अन्य सदस्यों और इनके टारगेट के बारे में खुलासा होगा”. Mohali Police ने बताया कि जल्द ही Press Confrence कर आरोपियों के नाम, फोटो और बरामद हथियारों की पूरी डिटेल सार्वजनिक की जाएगी.
पंजाब में गैंगवार पर लगाम
आपको बता दें पिछले कुछ महीनों में Haryana-Punjab Police ने गैंग्सटर्स का नेटवर्क तोड़ने पर ज़बरदस्त तरीके से काम किया है… इसी का नतीजा है कि राज्यों में लगातार बदमाशी पर लगाम कसी जा रही है. Punjab Police ने लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और बंबीहा गैंग के कई शार्पशूटरों को या तो गिरफ्तार किया है या मुठभेड़ में मार गिराया है. यह कार्रवाई उसी सिलसिले की ताजा कड़ी है.
https://www.khabrilal.digital/delhi-blast-case-nia-arrest-red-fort-blast-shoeb-arrest-faridabad-umar-nabi-white-collar-terror-module-nia-raids/

https://shorturl.fm/pezWV